scriptगांव में फैक्ट्री की तरह चल रही थी शराब की भट्टी | raisen, gaanv me factory ki tarah chal rahi thi sharab bhatti | Patrika News

गांव में फैक्ट्री की तरह चल रही थी शराब की भट्टी

locationरायसेनPublished: Jan 17, 2021 01:28:37 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

तीन थानों की पुलिस ने की छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में शराब और उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री जब्त।

गांव में फैक्ट्री की तरह चल रही थी शराब की भट्टी

गांव में फैक्ट्री की तरह चल रही थी शराब की भट्टी

रायसेन/बाड़ी. मुरैना में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद हरकत में आया पुलिस और आबकारी अमला हर दिन अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट करने के साथ इस कारोबार में लगे लोगों को गिरफ्तार कर रहा है। रविवार को तड़के बाड़ी सहित सुल्तानपुर और भारकच्छ थाना की टीम ने आबकारी अमला के साथ बाड़ी के पास सिंधी केंप में छापामार कार्रवाई की। पुलिस के गांव में पहुंचते ही अवैध शराब बनाने वालों ने शराब नष्ट करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने चारों ओर से घेरकर लोगों की धरपकड़ की और शराब बनाने में उपयोगी ड्रमों सहित अन्य सामग्री बड़ी संख्य में जब्त की। दस आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। लगभग 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब व लगभग 9000 किग्रा महुआ लाहन जब्त किया। उक्त कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाड़ी सत्य प्रकाश सक्सेना, थाना प्रभारी भारकच्छ हरिओम पटेल, सुल्तानपुर थाना स्टाफ सहित आबकारी उपनिरीक्षक शरद मिश्रा, संदीप द्विवेदी के द्वारा की गई।
गांव में फैक्ट्री की तरह चल रही थी शराब की भट्टी
गांव में फैक्ट्री की तरह चल रही थी शराब की भट्टी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो