प्रधान अध्यापक और शिक्षिका निलंबित
अम्बाड़ी स्कूल की घटना पर कलेक्टर ने की कार्रवाई।
रायसेन
Updated: April 21, 2022 06:40:07 pm
रायसेन. सांची ब्लॉक के अंबाड़ी प्राथमिक स्कूल की एक बच्ची की मौत के मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया हैं। जिन्होंने अपनी संवेदनहीनता दिखाते हुए बच्ची को लोहे के गेट में दबे हुए देखते रहे और कोई मदद नहीं की। बच्ची को निकालकर अस्पताल पहुंचाना तो दूर पुलिस को भी सूचित नहीं किया, बल्कि स्कूल बंद कर भाग गए। समाज को सेवा और संस्कारों की शिक्षा देने वाले शिक्षकों का यह कृत्य शिक्षा विभाग और शासन की छवि को भी धूमिल कर गया।
उल्लेखनीय है कि अंबाड़ी स्कूल के पास खेल रही छात्रा आठ वर्षी साक्ष्ी जेन पुत्री ऋषभ जैन सहित प्रताभ भानु तथा उर्मी पर गुरुवार को स्कूल की बाउंड्री वॉल और लोहे का गेट गिर गया था। जिसमें दबने से गंभीर घायल हुई साक्षी की मौत हो गई थी। घटना के समय स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रेमनारयण शिल्पी और शिक्षिका राजकुमारी साहू वहीं मौजूद थे। दोनो ने बच्ची को बचाने के कोई प्रयास नहीं किए और स्कूल बंद कर भाग गए थे। मौके पर पहुंचे कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास शाहवाल से मृतिका के परिजनो और ग्रामीणों ने शिक्षकों की लापरवाही की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर ने रायसेन तहसीलदार को जांच के आदेश दिए थे। तहसीलदार ने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि घटना के समय शाला में प्रधान अध्यापक प्रेमनारायण शिल्पी एवं अध्यापिका राजकुमारी साहू उपस्थित थे। इस दुर्घटना के बाद इन दोनों अध्यापकों द्वारा घायलों के उपचार के संबंध में कोई प्रयास नहीं किए गए और ना ही इनके द्वारा डायल 100 या अस्पताल को सूचित किया गया। शाला बन्द करके अन्यत्र चले गए, अस्पताल में भी उपस्थित नहीं हुए। इन दोनों शासकीय सेवकों की यह जिम्मेदारी थी कि सर्वप्रथम शाला में आने वाले बच्चे असुरक्षित स्थान पर नहीं जाए और यदि कोई दुर्घटना होती है तो घायलों के तत्काल इलाज का प्रबंध किया जाए।

प्रधान अध्यापक और शिक्षिका निलंबित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
