scriptजब तेंदुआ से हुआ मजदूरों का सामना | raisen, jab tendua se hua majduron ka samna | Patrika News

जब तेंदुआ से हुआ मजदूरों का सामना

locationरायसेनPublished: Oct 15, 2021 09:41:07 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

जान बचाने पेढ़ पर चढ़े। वन अधिकारियों ने किया मौके पर निरीक्षण।

जब तेंदुआ से हुआ मजदूरों का सामना

जब तेंदुआ से हुआ मजदूरों का सामना

सिलवानी. वन परिक्षेत्र पश्चिम के अंतर्गत आने वाले कस्बा बम्होरी के ग्राम अंतर्गत ग्राम पंचायत गुप्ति हमीरपुर के रामगण बीट के जंगल में गाय का पीछा करते हुए एक खेत में काम कर मजदूरों के सामने पहुंच गया। तेंदुआ को सामने देख ग्रामीण पेड़ पर चढ़े और वन अमले को सूचना दी। खेतों में काम कर रहे 6 मजदूरों ने पेड़ पर चढ़ अपनी जान बचाई। सूचना पर रेंजर रविंद्र पाटीदार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से पेड़ों पर चढ़े मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद उतारा गया। तेंदुआ की दहशत से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में कई जगह सर्चिंग शुरू कर दी है। रेंजर पवन पाटीदार ने बताया कि कई जगह जंगल मे लकड़ी के मचान बनाए गए हैं, जिससे तेंदुआ पर नजर रखी जा सके। तेंदुआ ने एक गाय का शिकार किया, जो खेत में मृत अवस्था में मिली है।
नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका निरीक्षण कर संबंधित पंचायतों के सचिवों को आवश्यक निर्देश दिए। आजू बाजू के खेत वालों को सरपंच और कोटवार के सम्मुख समझाइश दी गई। कोटवार को निर्देशित किया गया के आस-पास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क कर दे। बमोरी रेंजर गढ़वाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सहयोग किया।
जब तेंदुआ से हुआ मजदूरों का सामना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो