अब सरकार युवाओं को सिखाएगी ब्रेक डांस
भोपाल में अकाडमी खोलने की योजना, युवाओं से बुलाए वीडियो।
रायसेन
Published: May 30, 2022 09:08:01 pm
रायसेन. डांस भी कभी खेल का हिस्सा होगा, यह उन युवाओं ने नहीं सोचा होगा, जो नृत्य की विधा में दक्ष हैं या शौक रखते हैं। ऐसे युवाओं को खेल के बड़े और विश्व स्तरीय आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाने और पदक जीतने का अवसर मिलेगा। नृत्य की तमाम विधाओं में शुमार पश्चिमी विधा ब्रेड डांस युवाओं में लोकप्रिय है। अब सरकार प्रदेश के युवाओं को इसी ब्रेक डांस में दक्ष करेगी। इसके लिए भोपाल में एक अकाडमी खोलने की योजना बनाई जा रही है।
दरअसर 2024 पेरिस ओलम्पिक में ब्रेक डांस को एक खेल के रूप में शामिल किया जाएगा। इस विधा में पदक की संभावना को तलाशने के लिए मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग ब्रेकिंग डांस अकादमी की स्थापना वर्ष 2022-23 में करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए पहले जिला स्तर पर ब्रेक डांस में दक्ष प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। प्रतिभा चयन के मापदंड तय किए गए हैं। जिसके अनुसार प्रतिभागी की आयु एक जुलाई की स्थिति में 12 से 20 वर्ष के बीच होना चाहिए। प्रतिभागी को 60 सेकंड का ब्रेक डांस का वीडियो बनाना होगा, जिसमें खिलाड़ी का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। वीडियो में ब्रेक डांस फुटवर्क, फ्रीजेस और पावर मूव्स होना आवश्यक हैं। उक्त वीडियो बनाकर जिला खेल अधिकारी कार्यालय, स्टेडियम रायसेन में जमा करेंगे, जिसे जिला खेल अधिकारी संचालनालय को 5 जून तक भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ब्रेक डांसर माइकल जैक्सन ने इस कलॉ को पूरी दुनिया में पहुंचाया था। उनकी कला से प्रभावित होकर भारत के युवाओं ने भी ब्रेक डांस को अपनाया। हर शहर में इस विधा के अच्छे कलाकार पाए जाते हैं। सरकार की इस नई योजना से कलाकारों की संख्या बढऩे के साथ ओलंपिक में पदक की उम्मीदें भी बढेंगी।
------

अब सरकार युवाओं को सिखाएगी ब्रेक डांस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
