script

पुलिस के साए में लगी वैक्सीन, खत्म हुई तो कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

locationरायसेनPublished: Jul 14, 2021 11:13:47 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

जिले को मिले 11 हजार डोज दोपहर में ही हो गए खत्म। केंद्रों पर उमड़ी भीड़।

पुलिस के साए में लगी वैक्सीन, खत्म हुई तो कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

पुलिस के साए में लगी वैक्सीन, खत्म हुई तो कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

रायसेन. जिले को मिले वैक्सीन के 11 हजार डोज बुधवार को दोपहर में ही खत्म हो गए। इसके बाद भी कंद्रों पर लगी भीड़ ने जमकर नाराजगी जाहिर की। जिला मुख्यालय पर तो भीड़ को नियंत्रत करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। तिपट्टा बाजार वाले वैक्सीनेशन केंद्र पर सुबह सात बजे से कतार लगना शुरू हो गई थी। 11 बजे तक भीड़ अनियंत्रित हो गई। धक्का मुक्की होने लगी, जिसे देख केंद्र के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने गेट बंद कर एक-एक को प्रवेश देकर टीका लगवाए। बाबजूद इसके सभी लोगों को टीका नहीं लग सके। दोपहर में जब टीका लगवाने एक साथ पहुंचे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टीका नहीं लग सका तो उन्होंने केंद्र के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सोमन दास ने कांग्रेसियों को स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जितनी वैक्सीन आई थी, पूरे जिले में बाट दी, जो दोपहर तक खत्म हो गई। अब फिर वैक्सीन आने पर टीका लगाए जाएंगे।
ेये है अब तक की स्थिति
बुधवार को जिले में 41 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। जिनपर 10706 लोगों को टीका लगाए गए। अब तक जिले में 03 लाख 93 हजार 313 लोगों को टीका लगाए गए हैं। जिनमें 03 लाख 47 हजार 766 को पहला डोज तथा 45 हजार 547 को दूसरा डोज लगाया गया है।
े———————
पुलिस के साए में लगी वैक्सीन, खत्म हुई तो कांग्रेसियों ने की नारेबाजी
पुलिस के साए में लगी वैक्सीन, खत्म हुई तो कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो