scriptपॉलिटेक्निक कॉलज में अनियमितता पर एबीवीपी का धरना | raisen, polytachnic me aniymitta | Patrika News

पॉलिटेक्निक कॉलज में अनियमितता पर एबीवीपी का धरना

locationरायसेनPublished: Nov 22, 2021 09:33:00 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

कलेक्टर को ज्ञापन देकर की जांच और कार्रवाई की मांग।

पॉलिटेक्निक कॉलज में अनियमितता पर एबीवीपी का धरना

पॉलिटेक्निक कॉलज में अनियमितता पर एबीवीपी का धरना

रायसेन. पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा की जा रही अनियमितताओं और मनमानी पर नाराजगी जताई। ज्ञापन में कहा है कि महाविद्यालय में फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंट्रोडक्शन तो कम्प्यूटर्स जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों के विषयों के व्याख्याता नहीं हैं। रेगुलर स्टाफ न होने पर नियमानुसार प्राचार्य को इन विषयों के अतिथि व्यख्याताओं कि नियुक्ति करनी चाहिए। परन्तु प्राचार्य द्वारा अपने कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इन पदों के विरुद्ध कोई भी नियुक्ति नहीं कि गई है तथा ये विषय उन व्याख्याताओं से पढ़वाये जा रहे हैं जो नियमानुसार इन्हे पढ़ाने कि योग्यता नहीं रखते। ज्ञात हुआ है कि इस वर्ष की प्रथम आंतरिक परीक्षा जो कि विश्वविद्यालय के समय सारिणी के अनुसारण 20 से 25 सितम्बर में कराई जानी चाहिए थी, वह 22 से 29 अक्टूबर में करवाई गई। दूसरी आंतरिक परीक्षा जो की 25 से 30 अक्टूबर को करवाई जानी थी वह 8 से 11 नवंबर को करवाई गई। छात्रों से कोरोना माहमारी के दौरान भी 1000 रुपए तक लेट फीस ली गई है।
—————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो