scriptसड़क पर मिला ज्वेलरी से भरा पर्स | raisen sadak par mila jwelary se bhara purse | Patrika News

सड़क पर मिला ज्वेलरी से भरा पर्स

locationरायसेनPublished: Jan 14, 2021 10:16:40 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

पुलिस को सौंपा, बाद में पर्स तलाशते हुए पहुंची महिला।

सड़क पर मिला ज्वेलरी से भरा पर्स

सड़क पर मिला ज्वेलरी से भरा पर्स

गैरतगंज. सिलवानी तहसील के कस्बा बम्होरी की एक शिक्षिका अपने पति के साथ ससुराल विदिशा जा रही थी। इस बीच देहगांव में उसका पर्स एक स्कूल के सामने गिर गया। जो संयोग से स्कूल के संचालक को मिला, जिसने ईमानदारी का परिचय देते हुए वह पर्स लेकर थाने पहुंचा। पर्स में लाखों के सोना चांदी के जेव और नगदी रुपए थे। पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी, इसी बीच महिला अपने पति के साथ पर्स को तलाशते हुए मिली। उसे थाने बुलाकर पर्स सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर शिक्षिका नमृता गुप्ता अपने पति शिक्षक नमन गुप्ता के साथ विदिशा जा रही थी। इस बीच वो अमन सक्सेना के स्कूल के सामने चाय चौपाटी रेस्टोरेंट पर रुके। किसी वजह से नमन गुप्ता ने पत्नी का पर्स अपनी कार के ऊपर रखा और फिर उसे उठाना भूल गए। वह पर्स वहीं गिर गया। कुछ देर बाद अमन सक्सेना वहां निकले उन्हे सड़कपर पड़ा हुआ पर्स मिला। वो पर्स लेकर सीधे थाने पहुंचे। जहां थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने पर्स को खोला जिसमें सोने का हार, चार चूड़ी, एक मंगसलसूत्र, दो अंगूठी, दो पायल और नगदी 11 हजार रुपए नगदी थे। पुलिस पर्स के मालिक को तलाशती इससे पहले दोनो पति पत्नी पर्स को तलाशते हुए अमन सक्सेना के ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने पहुंचे। लोगों ने उन्हे थाने भेजा, जहां पर्स में सभी ज्वेलरी और नगदी की जांच कराने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया। अमन सक्सेना की ईमानदारी की सराहना नगर में की जा रही है।
सड़क पर मिला ज्वेलरी से भरा पर्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो