scriptसागोन की लकड़ी के साथ मैजिक, दो बाइक जब्त | raisen, sagon ke sath mejik, byke jabt | Patrika News

सागोन की लकड़ी के साथ मैजिक, दो बाइक जब्त

locationरायसेनPublished: Oct 17, 2021 09:08:53 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

वन अमले ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सागोन की लकड़ी के साथ मैजिक, दो बाइक जब्त

सागोन की लकड़ी के साथ मैजिक, दो बाइक जब्त

सिलवानी. पिछले कुछ दिनों से वन विभाग की लगातार कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। चार महीने के अंदर वन विभाग ने चार दर्जन से अधिक कार्रवाई कर लाखों रुपए मूल्य की अवैध सागौन को जब्त किया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के जंगलों में लंबे समय से वन माफिया रात और दिन में सक्रिय रहने के कारण अंधाधुंध सागौन के पेड़ों की कटाई करने में लगे हुए हैं। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर कीमती सागौन का परिवहन किया जाता रहा है। सबसे अधिक सागौन का परिवहन सिलवानी तहसील के जंगलों से किया जा रहा है।
रविवार के तड़के सुबह से वन विभाग ने सागौन तस्करों के अड्डों पर कार्यवाही की। जिसमें 1 मैजिक में भरी सागौन की बेशकीमती लकड़ी, दो बाइक, दो तस्करो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। रेंजर रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केवट पिपरिया, उमरझिर के बीच जंगल मे रात भर निगरानी के बाद एक मैजिक क्रमांक एमपी 38 एल 0453 में 20 सागौन की सिल्ली कीमत लगभग 70 हजार रुपए के साथ दो बाइक को जप्त किया गया। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रात्री का फायदा उठाकर अन्य आरोपी भाग गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
——————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो