script

सड़क पर शुरू हुआ डामरीकरण, छह माह लगेंगे पूर्ण होने में

locationरायसेनPublished: Oct 28, 2021 10:02:43 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

सागर रोड से शुरू हुआ काम, अभी रुकावट बनेंगे बिजली पोल।

सड़क पर शुरू हुआ डामरीकरण, छह माह लगेंगे पूर्ण होने में

सड़क पर शुरू हुआ डामरीकरण, छह माह लगेंगे पूर्ण होने में

रायसेन. सागर रोड पर खरगावली से सांची रोड पर गोपालपुर तक सड़क चौड़ीकरण के काम में बुधवार से डामरीकरण शुरू हो गया है। ठेकेदार ने सागर रोड से मुख्य सड़क के दोनो ओर बढ़ाई जा रही चौड़ाई का डामरीकरण शुरू किया है। डामरीकरण शुरू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते लगभग एक साल से सड़क चौड़ीकरण के लिए साइडों की खुदाई सहित पेड़ काटने और पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है। जो अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। शहर के बीच से सड़क की दोनो साइडें बारिश से पहले ही खोदकर मिट्टी भरकर छोड़ दी थीं। जिससे बारिश भर परेशानी रही। बारिश थमते ही धूल लोगों की परेशानी बन रही है।
डामरीकरण का काम शुरू तो हो गया है, लेकिन इसमें रुकावट भी आएगी। अभी भी सागर रोड पर बिजली पोल शिफ्टिंग का काम पूर्ण नहीं हुआ है। जिसके लिए आए दिन बिजली कंपनी शट डाउन कर बिजली सप्लाई बंद रखती है। इसके अलावा तीन पुलियाओं को चौड़ी करने का काम बाकी है। शहर के बीच कई जगह साइडों की खुदाई, भराई, अतिक्रमण हटाने का काम भी बाकी है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ परमजीत ङ्क्षसह ने बताया कि अभी शहर के बाहरी हिस्से में सागर रोड तथा सांची रोड पर दो-दो किमी में डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल जाए। उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण का पूरा काम होने में छह माह का समय और लग सकता है।
—————

ट्रेंडिंग वीडियो