scriptलकड़ी बीनने गई बालिका पर तेंदुआ ने किया हमला, हुई मौत | raisen, tendua ke hamla me balika ki maut | Patrika News
रायसेन

लकड़ी बीनने गई बालिका पर तेंदुआ ने किया हमला, हुई मौत

रायसेन वन परिक्षेत्र के अगरिया नयापुरा की घटना।

रायसेनJan 21, 2021 / 08:48 pm

praveen shrivastava

लकड़ी बीनने गई बालिका पर तेंदुआ ने किया हमला, हुई मौत

लकड़ी बीनने गई बालिका पर तेंदुआ ने किया हमला, हुई मौत

रायसेन. वन परिक्षेत्र रायसेन के अगरिया नयापुरा में गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे गांव से कुछ ही दूरी पर लकड़ी बीनने गई एक 12 वर्षीय बालिका पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका के साथ कई बच्चे थे, जिन्होंने गांव पहुंचकर बालिका के परिजनो को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पहुंचे परिजनो ने बालिका को तलाशा, कुछ ही दूरी पर उसका शव मिला। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया था।
वन अमला के साथ परिजन बालिका पूनम पुत्री स्व. बद्री प्रसाद का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूनम के दादा ने बतया कि पूनम कुछ बच्चों के साथ लकड़ी बीनने गई थी। तभी तेंदुआ ने हमला कर दिया। बच्चों ने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। नाकेदार केशव चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे, जहां बच्ची का शव पड़ा मिला। उसके गले पर तेंदुआ के दातों के निशान थे। शव का पीएम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है,शासन के नियमानुसार मृतिका के परिजनो को मदद दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो