scriptमंदिर की दानपेटी के ताले काटकर बोरे में भरकर ले गए नोट | raisen, theft in tample cutting lock of donation box | Patrika News

मंदिर की दानपेटी के ताले काटकर बोरे में भरकर ले गए नोट

locationरायसेनPublished: Oct 07, 2022 01:50:33 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

छोले वाली माता मंदिर में चोरी, तीन चोरों ने कटर से काटे दानपेटी के ताले।

मंदिर की दानपेटी के ताले काटकर बोरे में भरकर ले गए नोट

मंदिर की दानपेटी के ताले काटकर बोरे में भरकर ले गए नोट

रायसेन. घरों के साथ अब मंदिर भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। नवरात्रि के दौरान मंदिरों में आईदान राशि पर चोरों की निगाहें लगी हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात तीन चोरों ने जिला मुख्यालय से बीस किमी दूर खंडेरा स्थिति छोले वाली माता के प्रसिद्ध मंदिर में रखी दान पेटी के ताले काटकर लाखों रुपए की चोरी कर ली। सुबह पुजारी के पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दान पेटी से लाखों रुपए निकाल ले गए। चोरी की यह बारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। कैमरे में दिखाई दिया कि चोरों ने कटर से दानपेटी के ताले काटकर उसमें से नोट निकालकर बोरे में भरकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही नकतरा चौकी, देहगांव थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा, एसडीओपी सुनील बरकड़े भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एफएसएल टीम ने भी जांच पड़ताल की। चोरों ने एक ही दानपेटी के ताले तोड़े, जबकि दूसरी पेटी सुरक्षित थी, जिसे सुबह मंदिर समिति ने खोला और उसके रुपए एकत्र करगिनती की।
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि में मंदिरों में विशेषकर माता के मंदिरों में बड़ी संख्या दान राशि एकत्र हुई है। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने खंडेरा स्थित मंदिर को निशाना बनाया। घटना के बाद पुलिस ने सभी मंदिरों की समितियों को सतर्क कर दिया है।
एसडीओपी बरकड़े का कहना है कि कितनी राशि चोरी हुई इसका अनुमान मंदिर समिति ही लगा सकती है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया परवायरल कर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। एक चोर का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है, इससे चोरी का खुलासा जल्द होने की संभावना है। े
मंदिर की दानपेटी के ताले काटकर बोरे में भरकर ले गए नोट
मंदिर की दानपेटी के ताले काटकर बोरे में भरकर ले गए नोट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो