खेत में कुएं में नहाने गए तीन बालकों की डूबने से मौत
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखा की घटना।
रायसेन
Published: June 12, 2022 10:00:28 pm
सुल्तानगंज. रविवार को ग्राम गोरखा में एक हृदय विदारक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनो बच्चे एक खेत में बने कुएं में नहाने गए थे। घटना की जानकारी दोपहर लगभग दो बजे उस समय लगी,जब बच्चों के सुबह से घर नहीं पहुंचने पर परिजन उन्हे तलाशते हुए कुएं पर पहुंचे। जहां ऊपर बच्चों के कपड़े, चप्पल आदि पड़े हुए थे। परिजनो ने कुएं में झांककर देखा तो बच्चे पड़े दिखाई दिए।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो बच्चों के शवों को बाहर निकाला और पीएम के लिए सुल्तानगंज अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी विमलेश राय ने बताया कि ग्राम गोरखा के पास ही किसान राजकुमार बैरागी का खेत है। रविवार को सुबह राजकुमार का बेटा 16 वर्षीय मिलन अपने दो मित्रों 14 वर्षीय आशीष पुत्र महादेव बैरागी तथा 12वर्षीय प्रथ्वीराज पुत्र नीलेश आदिवासी के साथ कुएं पर नहाने गया था। तीनो के शव कुएं में मिले। घटना किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चला। शवों का पीएम कर परिजनो को सौंप दिए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बारिश में खतर बनेंगे कुए और गड्ढे
बारिश में बिना मुंडेर के कुएं और अवैध उत्खनन से हुए गड्ढे फिर खतरा बनेंगे। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बारिश का पानी भरने से गड्ढे तालाब की तरह बन जाते हैं,जिनमें नहाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे जाते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। बीते दिनो कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने बारिश की तैयारियों को लेकर ली बैठक में उत्खनन से हुढ गड्ढों को सुरक्षित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे, लेकिन आज तक उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समय रहते जिम्मेदार नहीं चेते तो बारिश में ऐसे हादसे फिर हो सकते हैं।

खेत में कुएं में नहाने गए तीन बालकों की डूबने से मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
