बर्थ डे पार्टी से लौट रहे तीन लोगों की हादसे में मौत
चार लोग हुए गंभीर घायल।
बोलेरो और बोरवेल वाहन में हुई टक्कर, सागर जिले के टड़ा निवासी थे मृतक।
रायसेन
Published: April 20, 2022 01:15:38 pm
सिलवानी. जिले के कस्बा देवरी में एक बर्थ डे पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे टड़ा जिला सागर निवासी एक कोरी परिवार दो लोगों सहित वाहन चालक की हादसे में मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घटना मंगलवार देर रात की है।
जानकारी के अनुसार टढ़ा निवासी कोरी परिवार जन्म दिन पार्टी में अपने रिश्तेदार के यहां देवरी गया था। पार्टी के बाद लौटते समय उनकी जीप सिलवानी से पांच किमी दूर चुन्हेटिया मोड़ पर सामने से आ रही एक बोरवेल मशीन वाहन से टकरा गई। हादसे में वाहन चालक 30 वर्षीय अनिल पुत्र रमेश यादव सहित 40 वर्षीय माया उर्फ हेमलता पति कमल कोरी, आठ वर्षीय उमंग पिता पवन कोरी की मौत हो गई। जबकि 31 वर्षीय पवन कोरी पिता परषोत्तम कोरी, चार वर्षीय दिव्यांश पिता पवन कोरी, 30 वर्षीय देवीबाई पति पवन कोरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को सिलवानी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सागर रेफर किया गया। मृतकों का बुधवार सुबह पीएम कराने के बाद शव परिजनो को सौंप दिए।
प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीसी 1579, राजमार्ग 44 सिलवानी उदयपुरा पर चुनहेटिया मोड़ पर बोरबेल मशीन क्रमांक केए 51 एमएच 8898 से टकराई। टक्कर के बाद बोरवेल चालक मौके से भाग गया। टक्कर का कारण दोनो वाहनो की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मायासिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा घायलों को सिविल हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने फरियादी रघुवीर यादव की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
------

बर्थ डे पार्टी से लौट रहे तीन लोगों की हादसे में मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
