रायसेन

नौ जनवरी को होगा रावण का वध

श्रीरामलीला मेला समिति ने की तैयारियां, रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले हो रह तैयार।

रायसेनJan 07, 2019 / 01:42 pm

praveen shrivastava

नौ जनवरी को होगा रावण का वध

रायसेन. शहर में चल रहे बीस दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का समापन नौ जनवरी बुधवार को लंकापति रावण के वध के साथ होगा। रावण वध की लीला की तैयारियां श्रीराम लीला मेला समिति और जिला प्रशासन द्वारा जोरशोर से की जा रही हैं। मेला ग्राउंड में लंकापति के वध की लीला के बाद रंगबिरंगी आतिशबाजी के बीच लगभग 25 फीट ऊंचे पुतले का दहन भगवान प्रभु श्रीराम के धनुष से निकले अग्रिबाण से किया जाएगा। वीर बजरंगी हनुमान जी के मुखौटे की शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी। मुखौटा निकालने की परंपरा की बरसों पूर्व तत्कालीन नगर सेठ बोधराज खन्ना उनके बाल सखा स्वर्गीय निरंजन बाबा ने की थी।

40 दिन की कठिन साधना के बाद धारण करता है मुखौटा
जय रघुवीर, जय महावीर समिति के बैनर तले हर साल दो बार पवनपुत्र वीर हनुमानजी के मुखौटे की शोभायात्रा बावड़ी पुरा वार्ड 2 के खेड़ापति सिद्ध हनुमान मंदिर से निकाली जाती है। एक विजयादशमी के दिन और दूसरी रामलीला में रावण वध की लीला के दिन। इस मुखौटे और चोला को धारण करने वाले युवक को 40 दिन के ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करना होता है। युवक को चटाई बिछाकर जमीन पर ही सोना पड़ता है। अपनी पत्नी से दूर मां के हाथों से बना हुआ भोजन ग्रहण करना होता है। कठिन जप, तप व संयम साधना के बाद ही युवक इस पवित्र मुखौटे और सिंदूरी चोला को धारण कर पाता है।

Home / Raisen / नौ जनवरी को होगा रावण का वध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.