रायसेनPublished: Oct 13, 2022 09:46:01 am
Subodh Tripathi
पत्नी पत्नी के बीच चल रहे कई विवाद तो ऐसे ही निपट जाएं, लेकिन कुछ छोटी-छोटी बातों के चलते ही परिवार टूट रहे हैं, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सामने आया, एक पत्नी ने अपने पति के साथ चलने के लिए 1 लाख 20 रुपए मांगे, पति ने देने में असमर्थता दिखाई तो पत्नी ने साथ चलने से मना कर दिया।
रायसेन. परिवारिक विवाद के कारण मायके में रह रही पत्नी ने अपने पति के सामने शर्त रखी की वह पहले उसके इलाज में लगे 1 लाख 20 हजार रुपए दे, तभी वह ससुराल जाएगी। इतने पैसे देने में पति ने असमर्थता जताई तो पत्नी ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया।