script

शहीदों को नमन किया, भारत माता को माल्यार्पण

locationरायसेनPublished: Feb 27, 2019 11:16:49 pm

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर हनुमान बाग में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

patrika news

Begumpanj Convocation ceremony was held on Wednesday at the Saraswati Vidya Mandir in Hanuman Bagh, which was first of all on Chandra Tilak and wreath laying on the pictures of Mother Saraswati and Bharatmata.

बेगमगंज. नगर के सरस्वती विद्या मंदिर हनुमान बाग में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भारतमाता के चित्र पर चन्दन तिलक एवं माल्यार्पण किया गया।
अध्यक्षता विवेकानंद शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी ने की एवं मुख्यअतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक, सचिव रमाकांत मिश्रा, विशिष्ट अतिथि विवेकानंदपुरम विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा एवं हनुमानबाग प्राचार्य गौरीशंकर तिवारी की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ।
अतिथियों का स्वागत आचार्य आनंद तिवारी एवं अनिल ठाकुर ने किया।
वहीं कक्षा नौ की बहनों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल सोनी ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर मात्र एक विद्यालय नहीं है, बल्कि यह एक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर संस्था है। जहां पर सभी बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास करने के अवसर प्राप्त होते हैं।
आने वाले समय में भी यदि बहनों को कोई जरूरत पड़ती है, तो संस्था हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहेगी। विद्यालय की बहनों एवं शिक्षकों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद, इस्लामाबाद में भारत की वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के उपलक्ष्य में दीप जलाकर खुशियां मनाई गईं। साथ ही पुलवामा शहीदों को नमन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा एवं छात्र सम्मेलन
बेगमगंज. नगर के शासकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय छात्र संघ के तत्वाधान में याद करो कुर्बानी की तर्ज पर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा एवं छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी बागड़ी, वरिष्ठ अध्यापक एमएल नेमा, नीलिमा दुबे, प्रोफेसर कल्पना जामुबुलकर, आकांक्षा सिंह, मंजूलता, मनोज जैन ब्लॉक समन्वयक अधिकारी धर्मेन्द्र जाट, रजिस्टर्ड अधिकारी महिला बाल विकास भावना पाटने, जितेंद्र सिंह तोमर, विक्रम सिंह ठाकुर, साहित्य श्रीवास्तव, दिग्विजय गौर, अनुराग पांडे आदि के साथ बड़ी संख्या में युवा शक्ति उपस्थित रहे। नगर के जादूगर विक्रम सिंह ठाकुर ने जादू दिखाया, विद्यार्थिओं ने कविता, गीत, नाटक आदि का प्रदर्शन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो