रायसेन

जनसुनवाई के दौरान विकलांगों के लिए नीचे अलग से लगाई टेबल

जनसुनवाई में आई पानी की समस्या

रायसेनOct 12, 2021 / 11:52 pm

chandan singh rajput

जनसुनवाई के दौरान विकलांगों के लिए नीचे अलग से लगाई टेबल

रायसेन. मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे विकलांगों को राहत मिली। पत्रिका द्वारा लगातार विकलांगों को दूसरी मंजिल जाकर अपनी समस्या का आवेदन देने में आने वाली परेशानियों को पत्रिका द्वारा उजागर किया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने इस मंगलवार को विकलांगों के के लिए ग्राउंड फ्लोर पर ही एक टेबल लगाकर दो महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया, ताकि विकलांगों को दूसरी मंजिल तक नहीं जाना पड़े। हालांकि कलेक्ट्रेट भवन में बने रैंप को शुरू करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विकलांगों को वास्तवित राहत तब ही मिलेगी, जब रैंप शुरू हो जाएगा। क्योंकि यह टेबल केवल मंगलवार को ही लगाई जाएगी, जबकि विकलांग तो बाकी दिनों में भी कलेक्ट्रेट आते हैं।

मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या प्रमुखता से बताई। बरनी जागीर गांव से आए महिलाएं पुरुषों ने कलेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन देकर बताया कि उनके गांव की नल जल योजना का 15 दिन पूर्व बिजली कनेक्शन काट दिया गया, जिससे ग्रामवासियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्र्रामीणों का कहना है कि गांव में 93 कनेक्शनधारी हैं और नियमित रूप से सौ रुपए प्रतिमाह बिल की राशि जमा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत द्वारा बिजली बिल की राशि जमा नहीं की गई। ग्रामवासी हरि सिंह, बलवान सिंह, मलखान, पर्वत सिंह, खेलन सिंह, जयपाल सिंह आदि ने जिला प्रशासन से जल्द इस समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। वहीं रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक चार के दर्जनों रहवासियों ने जलकर की राशि कम करने के लिए सीएमओ को आवेदन दिया।

नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ी के गांव बाबुलिया के लोगों ने पंचायत सचिव खुशीलाल गौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि गरीब वर्ग के पात्र लोगों को अब तक पीएम आवास योजना और शौचालय की सुविधा नहीं मिल सकी है। गांव में कई परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं, लेकिन उनके बीपीएल राशन कार्ड नहीं बने। बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही। ममता बाई, रजनी कुशवाह, भगवती, काशी बाई, सविता, सोनम, अनीता आदि ने कलेक्टर से जल्द इन समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की है।

मोकलबाड़ा में भी यही समस्या
इसी तरह की समस्या बाड़ी विकासखंड के मोकलबाड़ा गांव के रहवासियों ने कलेक्टर को बताई। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव ने शासन को जानकारी भेज दी कि सभी ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है।

Home / Raisen / जनसुनवाई के दौरान विकलांगों के लिए नीचे अलग से लगाई टेबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.