scriptसाहब, अब तक अधूरा है स्टेडियम का निर्माण कार्य | Sir, the construction work of the stadium is still incomplete | Patrika News

साहब, अब तक अधूरा है स्टेडियम का निर्माण कार्य

locationरायसेनPublished: Nov 21, 2019 12:18:43 am

इसका कारण ये है कि छह माह में बनने वाला स्टेडियम का निर्माण कार्य तीन वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका

Sir, the construction work of the stadium is still incomplete

Deori. Due to incomplete sports stadium, there is anger among the players. The reason for this is that the construction work of the stadium to be constructed in six months could not be completed even in three years. It is being told that the contractor has stopped working for almost a year, due to which the expectations of the players are being defended,

देवरी. खेल स्टेडियम का काम अधूरा होने के कारण खिलाडिय़ों में आक्रोश व्याप्त है। इसका कारण ये है कि छह माह में बनने वाला स्टेडियम का निर्माण कार्य तीन वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि लगभग एक साल से ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते खिलाडिय़ों की उम्मीदों पर पानी फि रता नजर आ रहा है,
जबकि क्षेत्र के खिलाड़ी दर्जन भर आवेदन आला अफसरों को दे चुके हैं, लेकिन परिणाम हासिल नहीं हो पाया, जिससे हताश होकर अब खेल प्रेमियों ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपकर स्टेडियम का निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि खेल स्टेडियम के निर्माण में ठेकेदार को 80 लाख रुपए की राशि कम पड़ गई, जिससे ठेकेदार स्टेडियम का काम छोड़ कर भाग गया।
स्टेडियम के अंदर बड़े-बड़े पेड़-घास लग रही। चारों तरफ बाउंड्रीबाल में दरारें आ चुकी है, जिसके कारण खिलाड़ी ग्राउंड में अभ्यास नहीं कर पा रहे और उन्हें अन्य स्थान पर जाना पड़ रहा है।
देवरी में पहले भी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी हो चुका है। मगर खेल ग्राउंड की स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में चितिंत खेल प्रेमियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई और कहा कि स्टेडियम की समस्या को दूर किया जाए, जिससे खिलाड़ी स्टेडियम में क्रिकेट खेल सकें और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जा सके।
ज्ञापन सौंपने वाले खिलाड़ी मोहम्मद खालिद, सचिन रघुवंशी, शिवम भाटी, गोहर, फैजल, कार्तिक रघुवंशी, रेहान, सुरेश रघुवंशी, बिट्टू शर्मा, अनिल पुरोहित आदि खिलाड़ी शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो