बहन पर लगाया चोरी का आरोप तो भाई झूला फंदे पर
बहनों ने आरोप लगाने और प्रताडि़त करने वालों पर की कार्रवाई की मांग।
गांव के बाबू सिंह और उसकी पत्नी ने किया र्दुव्यवहार।
रायसेन
Published: April 22, 2022 10:14:23 pm
बेगमगंज. कीरतपुर गांव में एक अनाथ 22 वर्षीय युवक ने प्रताडऩा से आहत होकर फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कीरतपुर गांव में एक व्यक्ति बाबू सिंह एवं उसकी पत्नी ने गांव में रहने वाले एक अनाथ युवक भूरन सिंह लोधी पिता स्वर्गीय देवी सिंह लोधी की बड़ी बहन ज्ञान बाई के ऊपर 50 किलो गेहूं की कट्टा चोरी करने का आरोप लगाया। उसी दौरान ग्रामीणों को साथ ले जाकर उसके घर जाकर तलाशी ली और उससे अभद्रता की। इससे आहत युवती के भाई भूरन लोधी दोपहर करीब एक बजे अपने घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ पर फंदे पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जब उसकी दोनों बहनें अपने घर आई तो यह दृश्य देखकर उसकी बड़ी बहन ज्ञान बाई 35 वर्ष छोटी बहन पूनम बाई 14 वर्ष ने रोते चीखते हुए कोहराम मचा दिया। रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए। तब पड़ोसियों ने डायल १०० पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक भूरन सिंह लोधी का शव फंदे से नीचे उतारा हुआ पाया। किसी ने रस्सी का फंदा काटकर शव नीचे उतार लिया था। पुलिस ने उसके शव को पोस्ट मार्टम के बाद मृतक की बहन को सौंप दिया।
बचपन से पालन-पोषण किया था
मृतक की बड़ी बहन ज्ञान बाई ने बताया कि उनके माता.पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी। तब उसका भाई गोद में था, उसने तब से अपने भाई को पाला था। तीनों भाई बहन अपने घर पर अकेले रहती थी और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।
अपशब्द बोलकर दी धमकी
शुक्रवार सुबह बाबू सिंह एवं उसकी पत्नी ने ग्रामीणों को साथ लेकर घर पहुंचे और उन्होंने 50 किलो गेहूं का कट्टा चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपशब्दों का उपयोग करते हुए उसको धमकी दी थी। जब हम दोनों बहनों के सामने पूरे घर में तलाशी लेने के बाद भी कुछ नहीं मिला तो फिर भी वह लोग उस पर चोरी का आरोप लगाते रहे। इस प्रताडऩा से आहत होकर उसके भाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के जिम्मेदार बाबू सिंह एवं उसकी पत्नी और उसके साथ आए ग्रामीणों पर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस सम्बंध में थानाप्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

बहन पर लगाया चोरी का आरोप तो भाई झूला फंदे पर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
