दरअसल, इंसान जब अपराध या जुल्म करता है तो देश की अदालत की ओर से उसे दंडित किया जाता है। इसी तरह रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में श्रीराम रसियाधाम सीहोरा खुर्द में एक सिद्ध स्थान ऐसा है, जहां नागपंचमी के अवसर पर नागों की अदालत लगाई जाती है। लेकिन, इस अदालत में कोई वकील नहीं होता है और न ही कोई दलील होती है। फिर भी नागों की अदालत में न्याय मिलता है।
बड़ी संख्या में यहां आते हैं लोग, देखें वीडियो
आज भी नागपंचमी के मौके पर यहां नागों की अदालत लगाई गई है। इस दौरान सर्पदंश से पीड़ित लोगों के शरीर में नागों की आत्मा ने प्रवेश कर काटने का कारण बताया गया। क्षेत्रभर में हो रही तेज बारिश के बावजूद अनोखी और चमत्कारिक 'अदालत' को देखने के लिए दूर-दराज के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं।
यह भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में परिवार पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर पीटा, महिलाओं से भी की गई अभद्रता, VIDEO
यह भी पढ़ें- 5वीं मंजिल से कूदी मंत्रालय की महिला कर्मचारी, सामने आया मौत का सनसनीखेज LIVE VIDEO