script

प्रदेश सरकार आमजन के हित में कर रही है कार्य: राजपूत

locationरायसेनPublished: Sep 15, 2020 12:29:57 am

प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों गरीबों एवं आम जनों के हितों के कार्य कर रही है

प्रदेश सरकार आमजन के हित में कर रही है कार्य: राजपूत

प्रदेश सरकार आमजन के हित में कर रही है कार्य: राजपूत

बेगमगंज. प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों गरीबों एवं आम जनों के हितों के कार्य कर रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कोई भी योजना नहीं बनाई किसानों की ऋ ण माफ ी के नाम पर धोखा किया। प्रदेश की कन्याओं को विवाह सहायता में लॉलीपॉप दिखाए। मगर शिवराज सरकार विकास के कार्यों में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। आज बड़ा दुख का दिन है कि हमारे एक साथी हम से बिछड़ गया। इसलिए किसी तरीके का स्वागत नहीं 2 मिनट का मौन रखकर हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उक्त उद्गार लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने व्यक्त किए। इस दौरान भाजपा नेता नारायण दास साहू के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 10 पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक भवन खैरपुर, सुलभ कॉम्पलेक्स सुल्तानगंज, यात्री प्रतीक्षालय पिपलिया खुर्द, क्षत्रिय समाज धर्मशाला सुल्तानगंज, तालाब के पास घाट निर्माण पड़रिया राजाधार, गौशाला टेकापार गोपालपुर का लोकार्पण किया। गोशाला कोटीखोह एवं सुल्तानगंज का भूमिपूजन किया। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संबल योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। आठ पंचायतों को विधायक निधि से टैंकर दिए। नगरीय क्षेत्र के लिए भी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई
कार्यक्रम के बाद विधायक रामपाल सिंह रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, जनपद अध्यक्ष साहब सिंह पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बेगमगंज जगदीश लोधी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, राकेश भार्गव, बृजेंद्र बडेरा, मलखान सिंह यादव सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो