scriptTake inspiration from the sacrifices of new generation martyrs | नई पीढ़ी बोरास शहीदों के बलिदान से लें देश भक्ति की प्रेरणा | Patrika News

नई पीढ़ी बोरास शहीदों के बलिदान से लें देश भक्ति की प्रेरणा

locationरायसेनPublished: Jan 14, 2022 11:57:11 pm

इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया

इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया
नई पीढ़ी बोरास शहीदों के बलिदान से लें देश भक्ति की प्रेरणा

उदयपुरा. तहसील मुख्यालय से छह किमी दूर ग्राम बोरास में प्रतिवर्ष शहीदों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है। इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल बोरास घाट पहुंचे। यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बलिदानियों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर रामपाल सिंह कहा कि बोरास शहीदों का सम्मान इतिहास के पन्नों से कई सालों तक गायब रखा गया। मगर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा एवं सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से बोरास के इस बलिदान को इतिहास के पन्नों में सन 2017 में शामिल किया गया। ताकि आने वाली पीढ़ी इनके बलिदान को याद कर सदा देश भक्ति की प्रेरणा लेती रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.