scriptप्री-वार्षिक परीक्षा में गलतियों को देख शिक्षक कराएंगे तैयारी, बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित | Teachers will prepare for the mistakes in the pre-annual examination | Patrika News

प्री-वार्षिक परीक्षा में गलतियों को देख शिक्षक कराएंगे तैयारी, बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

locationरायसेनPublished: Jan 21, 2020 11:19:45 pm

वार्षिक परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी

Teachers will prepare for the mistakes in the pre-annual examination

Raisen. MP State Education Center Bhopal has announced the date of annual examination of class 5th and 8th. The annual examination will start from March 4 and run till March 27. Prior to this, Pre-annual examinations of classes 5th and 8th in schools will be held at school level in the month of February. The mistakes of the students will be found in their evaluation or the questions which the students answer incorrectly. In the remaining days of February, teachers will teach children to correct

रायसेन. मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। वार्षिक परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। इससे पहले फ रवरी माह में स्कू लों में कक्षा 5वीं व 8वीं की प्री-वार्षिक परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इनके मूल्यांकन में छात्रों की जो गलती निकलेगी या फि र जिन प्रश्नों का उत्तर छात्र गलत देते हैं। फरवरी महीने के शेष दिनों में शिक्षक उन्हीं गलतियों में सुधार के लिए बच्चों को पढ़ाएंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सोमवार को जारी वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होगी। कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा, जबकि कक्षा 8वीं के परीक्षार्थियों को तीन घंटे का। यानी कक्षा 5वीं की परीक्षा डेढ़ से 4 बजे तक तथा कक्षा 8वीं की डेढ़ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।
पहले प्री-वार्षिक परीक्षाएं
कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा से पहले फ रवरी माह के प्रथम सप्ताह में सभी स्कू लों में इनकी प्री-वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाएं 3 फ रवरी से 10 फ रवरी तक आयोजित की जाएंगी।
& 5वीं ८वीं बोर्ड की परीक्षा इस बार ४ मार्च से शुरू होकर २७ मार्च तक चनेंगी। इसके पूर्व फरवरी माह में प्री-बोर्ड परीक्षाएंं कराई जाएंगी। इनकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।
-विजय नेमा, डीपीसी
जिला शिक्षा केंद्र रायसेन
गणतंत्र दिवस पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुल्तानगंज. हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभात फेरी में सरकारी एवं निजी आठ स्कूलों के करीब 1500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगें। 28 टीमों के माध्यम से 152 बच्चे संस्कृत कार्यक्रम में भाग लेंगे। 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इस बार सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी माया सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नत्थू सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कंछेदीलाल शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। पारस कान्वेंट स्कूल के संचालक अनिल जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों की रिहर्सल हो चुकी है। हमारी संस्था प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए विशेष तरह की तैयारियां कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो