वृद्धा ने धन्यवाद कहा और आंखें भर आईं
इस मौके पर टीम पहल के नि:शुल्क भोजनालय सह निराश्रित वृद्ध आश्रम में शुभारंभ के समय से रह रही वृद्धा यशोदाबाई की भोजनालय की चौथी वर्षगांठ पर भोजन करने के मौके पर टीम पहल का धन्यवाद देते हुए आंखें भर आईं। दोनों हाथ उठाकर दुआएं देते हुए यशोदा बाई का गला रुंध गया। टीम पहले ने भोजनालय के लिए मुक्त हस्त से सहयोग करते रहने वालों और खास अवसरों पर टीम पहल के भोजनालय आकर बुजुर्गों को भोजन परोसने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उनकी सेवा से अभिभूत होकर कई और समाज सेवी उनसे जुड़ते गए और आज टीम पहल जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान रखती है। इस टीम ने कोरोना काल के दौरान पीडि़तों को खून से लेकर ऑक्सीजन तक मुहैया कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टीम पहल ने इस दौरान पलायन कर रहे मजदूरों को भी आश्रय देकर उनके भोजन और रहने का भी इंतजाम कर समाज सेवा का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया।