शपथ दिलाकर किया मतदाताओं को जागरुक
देवरी. नगर के गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल के ग्राउंड में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य मुरारी लाल चौरसिया ने सभी शिक्षकों एवं उपस्थित समाजसेवियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य चौरसिया ने कहा कि शपथ का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता लाना है, ताकि वे मतदान करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, इसलिए युवाओं का कर्तव्य बनता है कि सभी चुनावों में अपने मतदान का प्रयोग करें। इस मौके पर शिक्षक नीलेश श्रीवास्तव, रामसेवक रघु, आलम नूर मोहम्मद खान, हेमेंद्र शिल्पी, पुरुषोत्तम कोरी, राजकिशोर भालोतिया, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सिंगरौली, प्रवीण गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, रिचा चौरसिया, सपना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।