scriptठेकेदार ने तोड़ी पुलिया, एक माह बाद भी नहीं करवाई दुरुस्त | The contractor has not cleared the Tudi bridge even after one month | Patrika News

ठेकेदार ने तोड़ी पुलिया, एक माह बाद भी नहीं करवाई दुरुस्त

locationरायसेनPublished: Jun 19, 2019 11:47:03 pm

ग्रामवासियों के निकलने का एकमात्र रास्ता है

patrika news

Kundali In the village Kundali, the construction of the drain from main road to the middle school is being done by the RES department, in which the contractor has broken the main road bridge. Which is the only way out of the whole of the villagers. A broken month has passed. But the broken bridges by the contractor have not been rectified so far, which keeps the fear of the crash, because this is the only main way of going to the main market of the village.

कुंडाली. ग्राम कुंडाली में आरईएस विभाग द्वारा मुख्य मार्ग से मिडिल स्कूल तक नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग की पुलिया को तोड़ दिया है। जो कि पूरे ग्रामवासियों के निकलने का एकमात्र रास्ता है। पुलिया को टूटे हुए एक माह बीत चुका है। मगर ठेकेदार द्वारा टूटी पुलिया को अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, क्योंकि गांव का मुख्य बाजार जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग यही है। जिस पर से रात दिन ग्रामीणों का आवागमन होता है।
रात्रि के समय बाइक सवार एवं बच्चे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार कई बार टूटी हुई पुलिया के बारे में ठेकेदार को अवगत करा चुके हैं।
एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिया दुरुस्त नहीं की गई। आगामी कुछ दिनों में बारिश होने लगेगी और बारिश होने पर नाला उफान पर होता है, जिससे पुलिया जलमग्न हो जाती है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, अभी हाल ही में एक गाय पुलिया में गिर गई थी, जिससे उसको गंभीर चोट आई थी।
ग्रामीणों के अनुसार अगर जल्द पुलिया दुरुस्त नहीं की तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी, क्योंकि सरपंच के कहने पर भी ठेकेदार द्वारा पुलिया को दुरुस्त नहीं कराया गया।
सरपंच रणधीर सिंह लोधी का कहना है कि नाले के दायरे में न आने वाली पुलिया को ठेकेदार द्वारा तोड़ दी गई। ग्रामवासियों की शिकायत पर टूटी हुई पुलिया को शीघ्र दुरुस्त कराने के लिए ठेकेदार से बार-बार अवगत करा चुके हैं, मगर ठेकेदार द्वारा अभी तक पुलिया दुरुस्त नहीं कराई गई।
बरेली-पिपरिया स्टेट हाइवे पर धंसी पुलिया
बरेली. बुधवार सुबह पिपरिया रोड पर अलीगंज के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से पुलिस द्वारा पुलिया से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे लोग परेशान हो रहे हंै। शाम तक मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था, ना ही परिवर्तित मार्ग बनाने की कोई करवाई शुरू की गई थी। यात्री बसें बंद होने से पिपरिया से बरेली की और आने जाने वाले यात्री परेशान होते रहे।
कई घंटे इंतजार के बाद पुलिया के दोनों और खड़े वाहन अन्य मार्गों से गंतव्य तक पहुंचने की जुगत भिड़ाते दिखे। आवाजाही पर नजर रखने के लिए दो पुलिस जवान तैनात हैं।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों को पुलिया की मरम्मत करने और मरम्मत होने तक परिवर्तित मार्ग बनाने के लिए कहा गया है।
– निकिता तिवारी, तहसीलदार बरेली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो