scriptचौरासी खंभों पर टिका होगा नब्बे फीट ऊंचा मंदिर | The ninety feet tall temple will be hinged on the four pillars | Patrika News
रायसेन

चौरासी खंभों पर टिका होगा नब्बे फीट ऊंचा मंदिर

उदयपुरा से जबलपुर रोड पर ग्राम पांजरा से उत्तर में डेढ़ किमी दूरी पर खेतों के बीच बजरंगबली का अतिप्राचीन सिद्धपीठ मठीधाम है

रायसेनApr 22, 2019 / 10:52 pm

chandan singh rajput

patrika news

UdaPura There are many monasteries of Sankatmokhan Hanumanji Maharaj in District Raisen, including Mithadham located near one Panjra. Here devotees’ wishes are fulfilled. On the Jabalpur road from Udapura, on the one and a half km from the village of Panjra in north Uttar Pradesh, Bajrangbali’s ancient Sadhpith is a mithaldham.
 

उदयपुरा. जिला रायसेन में संकटमोचन हनुमानजी महाराज के अनेक मठ हैं, इनमें एक पांजरा के पास स्थित मठीधाम भी शामिल है। यहां भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उदयपुरा से जबलपुर रोड पर ग्राम पांजरा से उत्तर में डेढ़ किमी दूरी पर खेतों के बीच बजरंगबली का अतिप्राचीन सिद्धपीठ मठीधाम है। जहां संकटमोचन हनुमानजी हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। अब इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। यहां नब्बे फीट ऊंचाई के विशाल मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण करा रहे महंत रामकृपालदास महाराज ने बताया कि भगवान सीताराम की कृपा एवं हनुमानजी महाराज की सद्प्रेरणा से जनसहयोग से मंदिर का निर्माण शुरू किया गया है, जिसमें 2017 से अब तक तीन करोड़ का निर्माण कार्य हो चुका है। पूरी योजना के अनुसार 12, 500 वर्ग फीट पर निर्माण होगा, जिसकी अनुमानित लागत चौबीस करोड़ रहेगी।
तुलसी मानस भवन में संगमरमर की शिलाओं पर श्रीरामचरितमानस के सातों कांड उत्कीर्ण किए जाएंगे। दो मंजिला मंदिर में ऊपर की मंजिल पर हनुमानजी महाराज के प्रचीन श्रीविग्रह के साथ श्रीसीताराम मंदिर होगा। नीचे की मंजिल में छह अन्य मंदिर होंगे।
मंदिर निर्माण में अभी पांच वर्ष और लगेंगे। जब यह मंदिर अपना पूरा आकार लेगा, तो जिले का सबसे बड़ा मंदिर होगा। जिले में बनारस के बाद देश का इकलौता मानस मंदिर होगा, जहां गोस्वामी तुलसीदास जी की पूरी रामचरितमानस उत्कीर्ण होगी।

हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड रामायण का पाठ किया
सांचेत. ग्राम सगोनिया के शिव मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर सनातन धर्म समिति एवं जय हनुमान रामायण मंडली सगोनिया के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया था। जिसका समापन रविवार को किया गया।
रामायण पाठ समापन के बाद पूजा, हवन एवं आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। समस्त धार्मिक विधान पंडित अरुण कुमार शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो