scriptनेक मूल्यांकन से संवरेगी कॉलेज की तस्वीर | The picture of the college will be enriched by the noble evaluation | Patrika News
रायसेन

नेक मूल्यांकन से संवरेगी कॉलेज की तस्वीर

सात वर्ष बाद दोबारा हो रहा मूल्यांकन, पहले मूल्यांकन के बाद नई बिल्डिंग एवं फर्नीचर की सुविधा मिली।अब शैक्षणिक सुविधा बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर।नेक संस्थान ने विद्यार्थियों को भेजें ईमेल 21 प्रश्नों के उत्तर देंगे छात्र।

रायसेनFeb 19, 2022 / 10:55 pm

Rajesh Yadav

नेक मूल्यांकन से संवरेगी कॉलेज की तस्वीर

नेक मूल्यांकन से संवरेगी कॉलेज की तस्वीर

रायसेन. जिले के अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाने सहित आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए विभाग और कालेज प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) से मूल्यांकन कराया जा रहा है। इसके लिए कालेज प्रबंधन द्वारा तीन फरवरी को एसएसआर यानि स्व मूल्यांकन रिपोर्ट बनाकर नेक संस्थान के बैंगलूर कार्यालय को भेज दी गई है। अब नेक संस्थान द्वारा महाविद्यालय में दर्ज लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं को ईमेल भेजकर प्रत्येक छात्र को २१ प्रकार के प्रश्र दिए गए। इनमें एक नंबर पर नाम दर्ज कर १९ वस्तुनिष्ठ प्रश्रों पर टिक कर उत्तर देना है। जबकि अंतिम प्रश्र में यह पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं, कैसा हो आपका कालेज, इसमें किन सुविधाओं का होना आवश्यक है। जिन्हें पांच मार्च तक विद्यार्थियों द्वारा भेजा जाना है। इसमें दस प्रतिशत छात्रों के सुझाव आवश्यक हैं। इसके लिए कालेज प्रबंधन द्वारा प्रत्येक छात्र को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। अब तक सात प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने उक्त जानकारी भरकर नेक संस्थान को मेल कर दी है। नेक मूल्यांकन होने के बाद महाविद्यालय को शैक्षणिक सुविधाओं एवं स्टाफ की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा।
ये होती है प्रक्रिया
नेक मूल्यांकन में छात्रों की उपलब्धि, कालेज में अध्यापन कैसा है, पूर्व छात्रों की उपलब्धियां क्या है और वे किन क्षेत्रों में आज सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में कालेज की गतिविधियां और स्थिति कैसी है। यहां के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कैसा है और खेलों में उनका क्या योगदान है। इन सभी विषयों पर अध्ययन कर कालेज प्रबंधन ने स्व मूल्यांकन रिपोर्ट तीन फरवरी को भेज दी। अब अप्रैल-मई माह में नेक टीम के भ्रमण होने के बाद कालेज को फिर से बी ग्रेड मिलेगा। इसके बाद नए पाठ्यक्रम सहित प्राध्यापकों की पूर्ति होने का रास्ता खुल जाएगा। यदि नया भवन तैयार हो जाता तो महाविद्यालय को ए-ग्रेड की उपलब्धि हासिल हो जाती।
पहले यह मिली सुविधा
गौरतलब हो कि वर्ष २०१५ में भी नेक मूल्यांकन हुआ था। इसके बाद कालेज को बी ग्रेड प्राप्त हुआ और फिर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दस लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई। कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अुनसार उक्त राशि से फर्नीचर एवं कम्प्युटर खरीदी की गई। इसके बाद विश्व बैंक की मदद से लगभग १६ करोड़ रुपए की लागत से कालेज का नया भवन बनाया जा रहा है। कालेज प्रबंधन के अनुसार नई बिल्डिगं का करीब ७० प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अगले सत्र से नए भवन में कक्षाएं संचालित होने की संभावना जताई जा रही। कैंटीन एवं मोटर साइकिल स्टैंड भी बनकर तैयार हो चुका है।
अब ये है उम्मीद
कालेज प्रबंधन के अनुसार अभी परिसर में कई सुविधाएं जुटाई जाना हैं। नई बिल्डिगं का निर्माण हो रहा है, मगर शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार भी आवश्यक है। इसके नए कोर्स, साइंस में पीजी यानि एमएससी कक्षाओं का संचालन प्रांरभ होना बेहद जरुरी है। क्योंकि शहर सहित आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को बीएससी के बाद एमएससी पढऩे प्राइवेट कालेज या फिर भोपाल-विदिशा जाना पड़ रहा है। इसके अलावा आर्टस में इतिहास, भूगोल, संस्कृत, होम साइंस विषय के अध्ययन की सुविधा मिल सकती है।
अभी डेढ़ सौ छात्र पर एक प्राध्यापक
शैक्षणिक स्टाफ की संख्या भी दोगुनी होना चाहिए। फिलहाल कालेज में दर्ज करीब तीन हजार विद्यार्थियों को पढ़ाने २० प्राध्यापक.सहायक प्राध्यापक पदस्थ हैं। इस तरह १५० छात्रों पर एक प्राध्यापक है, जबकि विभागीय मापदंड के अनुसार ७० छात्रों पर एक प्राध्यापक. सहायक प्राध्यापक होना चाहिए। जिले का लीड कालेज होने के साथ कार्यालय स्टाफ पर्याप्त होना जरुरी है। अभी तीन लिपिक पदस्थ हैं, जबकि मुख्य लिपिक सहित अन्य पद खाली हैं।
इनका कहना
नेक मूल्यांकन में छात्रों को सुझाव देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही एसएसआर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। सात वर्ष पहले बी ग्रेड कालेज को मिला था, इसके बाद कई सुविधाएं जुटाई गई थीं। अब दोबारा से यह प्रक्रिया हो रही है तो शैक्षणिक सुविधाएं बढऩे की संभावना है।
डॉ. इशरत खान, प्राचार्य स्वामी विवेकानंद शासकीय कालेज रायसेन।

Home / Raisen / नेक मूल्यांकन से संवरेगी कॉलेज की तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो