scriptसूर्य नमस्कार से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर करती है | The positive energy generated by Surya Namaskar leads to creative work | Patrika News

सूर्य नमस्कार से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर करती है

locationरायसेनPublished: Jan 12, 2020 11:23:40 pm

जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 66604 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार किया

The positive energy generated by Surya Namaskar leads to creative work

Raisen. The birthday of Swami Vivekananda, a pioneer of youth, was celebrated with great pomp on Sunday as Youth Day. To commemorate the birthday of Swami Vivekananda Swami, a collective Surya Namaskar and Pranayam were organized in all educational institutions including ashrams and school-colleges in the district. 66604 students, teachers, parents and public representatives saluted the Surya in the entire district including the district headquarters.

रायसेन. युवाओं के पथप्रदर्शक स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिवस रविवार को युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्वामी विवेकानंद स्वामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों आश्रम-शालाओं सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 66604 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार किया।
शहर के खेल स्टेडियम में रविवार को सुबह ९ बजे आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, विशेष अतिथि के रूप में एसपी मोनिका शुक्ला, जिपं सीईओ अवि प्रसाद डीईओ आलोक खरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में कई खामी भी नजर आईं। खेल स्ब्ेडियम में अधिकारियों के लिए सामूहिक सूर्य नमस्कार करने मैट, चादर, दरियां बिछायीं गई।
मगर २५ फीसदी छात्र- छात्राओं को जमीन पर ही सूर्य नमस्कार करना पड़ा। यहां बच्चों ने ओंस की बूंदों के बीच प्राणायाम व सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान उनके कपड़े भी गंदे हो गए।
कार्यक्रम के आरंभ में वंदे मातरम तथा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसके बाद आकाशवाणी द्वारा प्रसारित स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी संस्मरण सुनाए गए। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की भूमिका छात्र हर्षवर्धन ने निभायी। जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 3000 से अधिक स्कूली बच्चे तथा नागरिक शामिल हुए।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह नगर कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार किया। साथ ही अनुलोम, विलोम प्राणायाम भी किए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर भार्गव ने कहा कि जीवन में संतुलन बहुत आवश्यक है और जीवन को संतुलित करने में योग ध्यान का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि शारीरिक मानसिक विकास के लिए सूर्य नमस्कार नियमित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार से शरीर के बाहरी और भीतरी सभी अंगों का सम्पूर्ण व्यायाम होता है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने छात्र-छात्रओं से कहा कि आगामी परीक्षा में बिना किसी तनाव के कड़ी मेहनत करे इम्तिहान दें टेंशन को हावी बिल्कुल नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि जीवन आगे बढऩे के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा हमारे बौद्धिक ज्ञान को न केवल संवारती है, बल्कि नवीन ज्ञान का सृजन भी करती है।
उत्साह से मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
उदयपुरा. युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, योग प्राणायाम समारोह पूर्वक आयोजित किए गए। मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजकिशोर तेनगुरिया, मंडलम अध्यक्ष राम रघु, वरिष्ठ नेता डॉ. विजयकुमार मालानी, पूर्व नप अध्यक्ष केशव सिंह पटेल, साहब लाल तिवारी, पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्मा, राम सिंह राजपूत ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग शिक्षक राम गोपाल विश्नोई सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में मुख्य वक्ता श्रीराम रघु, केशव सिंह, डॉ. विजय कुमार मालानी ने अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एसपी मिश्रा ने किया और संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रकाश नारायण राय ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो