इसके साथ ही उन्होंने समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है क्षेत्र को किसी भी प्रकार विकास में पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। डॉ. चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि छोटी-छोटी जनसमस्याओं को वह अपने स्तर से हल करने का प्रयास करें। सालों से पिछड़ा रहा यह क्षेत्र लगातार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। हम समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, दातार सिंह मीणा, शंकर सिंह राणा, सुनील जैन, पप्पू रेवाराम, संजीत वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
हितग्राहियों को मिशन नगरोदय में मिला लाभ
सुल्तानपुर. मिशन नगरोदय के अंतर्गत नगर परिषद ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वनक्लिक के माध्यम से 24 लाख 60 हजार रुपए भेजे, तो वहीं स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही मूंगदाल वितरण योजना के अंतर्गत 12 बच्चों को मूंगदाल के बैग वितरित किए गए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिशन नगरोदय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी पर अधिकारियों और नागरिकों ने देखा। इस मौके पर नायब तहसीलदार पलक पिडिहा, सौरभ मालवीय, थाना प्रभारी रंजीत सराठे, सीएमओ अशोक कैथल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर रामानी, राधाकृष्ण आडवाणी, कन्हैयालाल गौर, विनोद सोनी सहित नप कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।