तेरह रेत खदानों को मिली सिया की अनुमति
अब जल्द शुरु होगा रेत खदानों से विधिवत रुप से खनन और परिवहन।
पत्रिका ने बीस अप्रेल के अंक में खबर प्रकाशित की थी।
रायसेन
Published: April 27, 2022 08:24:01 pm
खबर का असर
रायसेन. जिले की ५६ रेत खदानों के संचालन के लिए दो समूहों को संचालन की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जनवरी माह में पूरी हो गई और ठेकेदारों ने कुल ठेका रकम की पचास फीसदी राशि खनिज विभाग को जमा कर दी। लेकिन रेत खदानों का संचालन शुरु नहीं हो सका। क्योंकि ठेकेदारों को सिया यानि स्टेट एनवायर मेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी से अनुमति नहीं मिल रही थी। ऐसे में भवन निर्माताओं को दूसरे जिले से महंगी रेत खरीदनी पड़ रही थी।
इसको लेकर पत्रिका ने बीस अप्रेल के अंक में सिया की अनुमति ने रोका रेत खदानों का संचालन शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। तब २६ अप्रेल को सिया द्वारा जिले की तेरह खदानों के संचालन के लिए अनुमति जारी कर दी गई। खनिज अधिकारी आरके कैथल ने बताया कि अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति मिलना बाकी है। इसके बाद जिले में रेत खदानों से विधिवत रुप से उत्खनन और परिवहन शुरु हो सकेगा।
मई के पहले सप्ताह में शुरु होने की संभावना
वहीं रेत खदानों के लिए खजिन विभाग और जिला प्रशासन ने भी सभी औपचारिकताएं पहले ही पूर्ण कर ली हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस सप्ताह में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। फिर खनिज विभाग से अनुबंध होने के बाद मई के पहले सप्ताह में जिले की तेरह खदानों से रेत खनन और परिवहन शुरु हो सकेगा।
इन खदानों को मिली अनुमति
सिया द्वारा बरेली-उदयपुरा तहसील में मोतलसिर, घाटपिपरिया, केतोघान बी, केतोघान सी, केतोघान डी, मोहड़कला, सुल्तानगंज, कोटपार महंत ए को खनन के लिए अनुमति दी गई है। जबकि बाड़ी में भौंती, रायसेन में तिजालपुर, बेरखेड़ी घाट, बारला और देवरी में नयाखेड़ा-२ को खनन के परमिशन दी है।

तेरह रेत खदानों को मिली सिया की अनुमति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
