रायसेनPublished: May 30, 2023 10:08:55 am
deepak deewan
तीन बहनों के थे एक-एक घर के चिराग, नर्मदा में एक साथ डूबने से मौत, औबेदुल्लागंज के तीन गांव में एक साथ उठीं तीन अर्थियां
औबेदुल्लागंज. एमपी के सीहोर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के माथनी के पास जहाजपुरा घाट में तीन युवा नर्मदा में डूब गए। तीनों रिश्ते में भाई थे। तीन युवा बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। तीनों भाइयों की उनके गांवों में एक साथ अर्थियां उठीं तो हर कोई रो उठा।