scriptThree brothers of Obaidullaganj drowned in Narmada in Sehore | एक दूसरे को बचाने में डूब गए तीन भाई, एक साथ उठीं तीनों की अर्थियां | Patrika News

एक दूसरे को बचाने में डूब गए तीन भाई, एक साथ उठीं तीनों की अर्थियां

locationरायसेनPublished: May 30, 2023 10:08:55 am

Submitted by:

deepak deewan

तीन बहनों के थे एक-एक घर के चिराग, नर्मदा में एक साथ डूबने से मौत, औबेदुल्लागंज के तीन गांव में एक साथ उठीं तीन अर्थियां

raisen.png
औबेदुल्लागंज के तीन गांव में एक साथ उठीं तीन अर्थियां

औबेदुल्लागंज. एमपी के सीहोर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के माथनी के पास जहाजपुरा घाट में तीन युवा नर्मदा में डूब गए। तीनों रिश्ते में भाई थे। तीन युवा बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। तीनों भाइयों की उनके गांवों में एक साथ अर्थियां उठीं तो हर कोई रो उठा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.