scriptTomatoes came from Aurangabad along with Bangalore, the prices fell | बैंगलोर के साथ औरंगाबाद से आया टमाटर तो गिरे भाव | Patrika News

बैंगलोर के साथ औरंगाबाद से आया टमाटर तो गिरे भाव

locationरायसेनPublished: Aug 16, 2023 07:57:36 pm

Submitted by:

praveen shrivastava

250 से 80 पर पहुंचे दाम, थाली का स्वाद बढ़ा।

बैंगलोर के साथ औरंगाबाद से आया टमाटर तो गिरे भाव
बैंगलोर के साथ औरंगाबाद से आया टमाटर तो गिरे भाव
रायसेन. बीते एक महीने से टमाटर 250 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा था। जिसके कारण लोगों की थाली से स्वाद चला गया था, अब टमाटर की आवक बढऩे से फिर से दाम गिरने लगे हैं। बीते तीन दिन में टमाटर 60 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। अब लोग एक किलो नहीं तो आधा किलो टमाटर लेकर शौक पूरा कर रहे हैं।
बुधवार को फुटकर दुकानों पर टमाटर का रेट 60 से 80 रुपए प्रति किलो था। व्यापारियों ने बताया कि पहले केवल बैंगलोर से टमाटर आ रहा था, एक सप्ताह से आवक बढ़ी है। अब औरंगाबाद, नागपुर, खंडवा से टमाटर आ रहा है, जिससे दाम गिर गए हैं। टमाटर के साथ सभी सब्जियों के दाम नीचे आए हैं, लेकिन फिर भी पहले की तुलना में ज्यादा ही हैं।
प्याज के दाम बढ़े
टमाटर के दाम भले ही कम हो गए हों, लेकिन प्याज के दाम इस सप्ताह में बढ़े हैं। जो 15 रुपए से बढकऱ 25 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। गोभी और भटा भी अभी तेजी पकड़े हुए है। अदरक अभी भी चाय से दूर है। 100 से 150 रुपए किलो बिक रहा है।
सब्जी के फुटकर व्यापारी सौरभ कुशवाहा ने बताया कि बाजार में अभी लोकल सब्जी नहीं आ रही है। टमाटर भी बाहर से आ रहा है। आवक बढऩे से टमाटर के दाम कम हुए हैं। लोकल आवक बढ़ेगी तो दाम और कम होंगे। राजेश कुशवाहा ने बताया कि थोक में सब्जी महंगी मिलने के कारण दाम बढ़ाकर बेचना पड़ता है। लोकल सब्जी की आवक शुरू होने से दाम में कमी आएगी।
येे हैं सब्जी के दाम
सब्जी एक सप्ताह पहले आज
टमाटर 250 रु. 60-80 रु.
प्याज 15 रु. 25 रु.
आलू 25 रु. 20 रु.
अदरक 200 रु. 100-125 रु.
गोभी 80-90 रु. 60 रु.
भिंडी 60-80 रु. 20 रु.
लौकी 70-80 रु. 20-30 रु.
------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.