scriptपावर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बिजली कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग | Training to power workers for power distribution | Patrika News
रायसेन

पावर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बिजली कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

लाइनमैनों को बताए सुरक्षा के उपाय,अधिकारी बोले हर संभव सुविधाओं का रखेंगे ख्याल

रायसेनDec 16, 2018 / 11:33 am

Amit Mishra

news

पावर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बिजली कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

रायसेन@ शिवलाल यादव की रिपोर्ट…
शनिवार को मप्र बिजली वितरण कंपनी मध्यक्षेत्र द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण शिविर भगवती मैरिज गार्डन पाटनदेव में आयोजित किया गया। जिसमेंं बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा लाइनमैनों, हेल्परों समेत बिजली पावर डिस्ट्रब्यूशन की जानकारी दी। बिजली कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण शिविर में सुरक्षा संबंधी संसाधनों की मांग भी उठाई। इसमें बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि बिजली कर्मियों को हर संभव संसाधन उपकरण आदि मुहैया कराए जाएंगे इंसमें आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है।

ये अधिकारी रहे उपस्थित…
प्रशिक्षण शिविर में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक आरएनएस ठाकुर, उप महाप्रबंधक एसपी दुबे,उप महाप्रबंधक एके चतुर्वेेदी, मानव संसाधन विभाग के सोनल कजूर आदि उपस्थित हुए। प्रशिक्षण शिविर में पहले सत्र का उद्घाटन कंपनी के महाप्रबंधक आरएनएस ठाकुर प्रशिक्षक शोभाराम साहू प्रबंधक एसटीएम ,सिटी जेई एसआर पाली,मानव संसाधन के प्रबंधराहुल अग्रिहोत्री ,सोनल लकरा आदि उपस्थित हुए।

कर्मचारियों को जानकारी देकर सिखाया गया…
इस प्रशिक्षण शिविर में मास्टर टे्रनरों द्वारा बाहय स्त्रोत के लाइनमैनों, हेल्परों और बिजली कर्मियों को बिन्दुवार जानकारी देकर उनको पारंगत किया। लाइट ट्रिपिंग,डीपी में फ्यूज उडऩे पर उसे बांधने के गुर,तारों में पिचिंग कार्य आदि के बारे में उन्हें जानकारी देकर सिखाया गया ।


कलेक्ट्रेट फीडर पर आज मेंटीनेंस वर्क….
बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक एसपी दुबे,सिटी जेई एसआर पाली ने बताया कि कलेक्ट्रेट बिजली फीडर पर रविवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस फीडर पर लाइट मरम्मत से लेकर पेड़ों की टहनियों की कटनी छंटनी होगी।

तीन घंटों तक बिजली की सप्लाई रहेगी बंद…

वहीं पुरानी केबिलों को बदलना ,जंफर में पिंचिंग कर उन्हें बांधना आदि सुधार कार्य कराया जाएगा। रविवार को लाइट मरम्मत के दौरान नई कलेक्ट्रेट कॉलोनी ,वीआईपी कॉलोनी,शीतल सिटी ,गोल्डन सिटी ,जिला अस्पताल एरिया, श्रीरामलीला मैदान,आदि क्षेत्रों में तीन घंटों तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी ।

Home / Raisen / पावर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बिजली कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो