scriptनगरपालिका परिषद, नपा कर्मियों ने दी अटलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि | tribute to Atal Bihari Vajpayee | Patrika News

नगरपालिका परिषद, नपा कर्मियों ने दी अटलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

locationरायसेनPublished: Aug 17, 2018 04:09:01 pm

नगरपालिका परिषद, नपा कर्मियों ने दी अटलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, today news, tribute to atal ji, npa, nagar palika nigam,

नगरपालिका परिषद, नपा कर्मियों ने दी अटलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट…
समूचे विश्व के एक सर्वमान्य नेता एवं भारत रत्न व भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनसंघ के वरिष्ठ नेता पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शहर में कई स्थानों पर शोक श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की उनको शत-शत नमन किया गया। शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे नपा के सांस्कृतिक हॉल में एक शोक श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नपाध्यक्ष जमनासेन, नपा सीएमओ ज्योति सुनेरे सहित पार्षदों, नपा कर्मियों, भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया। पंडित अटल बिहारी वाजेपयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

raisen, </figure> raisen news, <a  href=raisen patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , latest hindi news , today news , tribute to atal ji, NPA , nagar palika nigam , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/17/rai2_3268623-m.jpg”>

इस अवसर पर नपाध्यक्ष जमनासेन ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एवं मप्र की माटी के सपूत हम सबसे लाड़ले नेता एवं भारत रत्न देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से देश को अपूर्णनीय छति हुई है। इसकी भरपाई होना बड़ा मुश्किल होगा। अटलजी के सिद्धांत, सादे विचार हमेशा हमको सदियों तक रास्ता दिखाते रहेंगे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी ने देश के इतिहास में उन चुनिंदा नेताओं में एक थे जिन्होंने अपने नाम व व्यक्तित्व के बलबूते पर अकेले सरकार बनाई उसे बाकायदा पांच साल चलाकर भी दिखा दिया था। इसीलिए आज हम उनके निधन पर शत शत वंदन एवं उनको नमन करते हैं।

raisen, <a  href=
raisen news , raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, today news, tribute to atal ji, npa, nagar palika nigam, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/17/rai_3268623-m.jpg”>

भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया सूरमा ने कहा कि पंडित अटल जी ने वास्तव मेें भारतीय राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने का काम किया था। उनकी प्रेरणा हमेशा हमारे दिलों में राज करती रहेगी। उन्होंने समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी हरसंभव मदद करने की कोशिश की थी। धीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हम अटलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए हैं। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की कविताओं में भी चिंतन और राजनीति के शिखर तक जितनी बार गिरे वह उतनी ताकत के साथ उभर कर विश्व की राजनीति में दोबारा छा गए।

उन्होंने पीएम पद पर रहते हुए दुश्मन देश पाक को चेताया और बोले उधार की आजादी पर आखिर कब तक जिंदा रहोगे। शोक श्रद्धांजलि सभा में नपा सीएमओ सुनेरे, बीजेपी नेता कन्हैया सूरमा, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, अशोक सोनी, मनोज यादव, मोहन तमोली, जीतू सोनी, पार्षद राधेसेन, संतोष राठौर, नरेश छुगानी, इमरान खान, सुखेंद्र बघेल, निर्मला ब्रजेश राय, गीता विश्वकर्मा, संगीता सोनी, पार्षद प्रतिनिधि कुंजीलाल अहिरवार, दुलारे भाई, असलम खान, संतोष कुशवाहा, भगवान दास लोहट एडवोकेट, नपा कर्मी कमलकांत चौरसिया, लेखापाल कैलाश नामदेव, कमल चौरसिया, ओपी शाक्या, राजेश कांकर, गणेश बहादुर क्षेत्री, सुमित क्षेत्री, लखन लोधी आदि उपस्थित हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो