scriptजिले में अनेक जगह विद्यार्थी परिषद ने पुलवामा के शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि | Vidyarthi Parishad pays tribute to martyr soldiers of Pulwama | Patrika News

जिले में अनेक जगह विद्यार्थी परिषद ने पुलवामा के शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

locationरायसेनPublished: Feb 15, 2022 11:46:45 pm

इस दिन को विद्यार्थी परिषद ने काला दिवस के रुप में मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

इस दिन को विद्यार्थी परिषद ने काला दिवस के रुप में मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

जिले में अनेक जगह विद्यार्थी परिषद ने पुलवामा के शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

सिलवानी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी द्वारा सोमवार को शहीद स्मारक पर वर्ष 2019 में पुलवामा हमला में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। नगर अध्यक्ष अनिल साहू, नगर मंत्री जय यादव ने बताया कि इसी दिन राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस दिन को विद्यार्थी परिषद ने काला दिवस के रुप में मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना हमारी सीमाओं की रक्षा करती है और हमारे देश को सुरक्षित रखती है। आज हम अपने देश में सुरक्षित हैं क्योंकि हमारी सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर लिया है। इस मौके पर संयम सराठे, सौरभ साहू, मयंक नेमा, तनय पंथी, अनिकेत पोरिया, लक्की कुलकर्णी आदि उपस्थित रहे।

पुलवामा के शहीदों को किया स्मरण
दीवानगंज. ग्राम गीदगढ़ में सोमवार 14 फरवरी को अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय नवयुवक महासभा ने वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री शुभम विराट धाकड़ द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विनोद धाकड़, सोनू धाकड़, अमित धाकड़, राहुल धाकड़, प्रशांत धाकड़, रवि धाकड़, राजेश धाकड़, अंकित शर्मा, कल्याण यादव, रोहित मालवीय आदि मौजूद रहे।

 

विद्यार्थी परिषद ने शहीदों को याद किया
उदयपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 14 फरवरी को शहीद स्मारक पर शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश राय, रामाकांत चौहान, दीपक शर्मा, निशांत लोधी, शिवम राजपूत, राज विश्वकर्मा, लक्की राय, ललित विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो