script

शहर में बुधवार को नहीं आया पानी, आमजन को हो रही परेशानी

locationरायसेनPublished: Apr 17, 2019 09:55:32 pm

बुधवार को शाम तक नलों में पानी नहीं आ सका। लोग सुबह से बर्तन लेकर नलों के पास बैठकर सप्लाई आने का इंतजार करते रहे

patrika news

Raisen On Tuesday afternoon, the pipeline supply coming from Halali Dam in the city was hampered by pipeline blast near Pagneshwar. This affected the drinking water supply of the whole city. Due to this, water could not get water in the tapes till Wednesday evening. People have been waiting for supplies to sit near the taps, taking the utensils from the morning.

रायसेन. शहर में हलाली डैम से आ रही पेयजल सप्लाई में मंगलवार दोपहर को पग्नेश्वर के समीप पाइप लाइन फूटने से बाधा खड़ी हो गई। इससे पूरे शहर की पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई। इस कारण बुधवार को शाम तक नलों में पानी नहीं आ सका। लोग सुबह से बर्तन लेकर नलों के पास बैठकर सप्लाई आने का इंतजार करते रहे। जब पेयजल सप्लाई नहीं आई तो रहवासी क्षेत्र के लोग हैंडपंपों पर बर्तन लेकर पहुंचे। मगर हैंडपंपों पर भी बर्तनों की कतार लगी रही।
हालांकि पुरानी बस्ती के कुछ क्षेत्रों में ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई की गई। मगर करीब १५ मिनट ही सप्लाई मिली, जिससे लोगों के बर्तन खाली रह गए। वहीं नपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पग्नेश्वर के नजदीक फूटी पाइप लाइन लीकेज को सुधार लिया गया है। बुधवार दोपहर से हलाली से पानी की सप्लाई पाइप लाइन में शुरू कर दी गई है।
शाम तक यह पानी रायसेन शहर पहुंचेगा। हलाली से रायसेन पानी आने में करीब तीन घंटे का समय लगता है। इसके बाद शहर में बनी टंकियों में पानी स्टोरेज किया जाएगा। तब जाकर पानी मिल सकेगा।
पाइप लाइन के लीकेज को सुधार लिया गया है। बुधवार रात तक शहर में पानी का भंडारण किया जाएगा। इसके बाद शहर में गुरूवार से पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
– कन्हैयालाल कुशवाहा, जल सप्लाई प्रभारी नगर पालिका रायसेन।

ट्रेंडिंग वीडियो