scriptभारी बारिश से जिला हुआ पानी-पानी | Water-water in the district due to heavy rain | Patrika News

भारी बारिश से जिला हुआ पानी-पानी

locationरायसेनPublished: Aug 11, 2022 12:26:48 am

बारना बांध के छह गेट खोले, नदी नाले उफान पर, जिलेभर में हो रही भीषण बारिश

बारना बांध के छह गेट खोले, नदी नाले उफान पर, जिलेभर में हो रही भीषण बारिश

भारी बारिश से जिला हुआ पानी-पानी

रायसेन. बुधवार सुबह से शाम तक जिलेभर में भीषण बारिश हुई। हालांकि बीच-बीच में राहत भी मिली, लेकिन शाम के समय लगातार तेज बारिश से जिला मुख्यालय पर निचले हिस्सों में पानी का भराव हुआ। बरेली में बारिश का सबसे ज्यादा असर रहा, जहां निचली बस्तियों में पानी भर गया। बारना बांध का जल स्तर बढऩे से इस साल दूसरी बार बांध के छह गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है, जिससे बरेली की बारना नदी का पुल जलमग्न हो गया। वहीं घोघरा नदी का जल स्तर भी बढ़ गया। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी का असर दिखाई दिया। शाम होते ही जिले में बारिश मध्यम से भारी में बदल गई, जिससे नदी नाले उफान पर आ गए। बारिश की यही रफ्तार रात में भी रही तो आज जिले के कई मार्ग बंद हो जाएंगे। बरेली के पास घोघरा नदी का जल स्तर बढऩे से कई गांवों का रास्ता कट सकता है।

नगर की निचली बस्ती में भरा पानी
बरेली. मंगलवार से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से नगर की निचली बस्ती में पानी भर गया। बुधवार शाम को जल स्तर बढ़ रहा था। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर निचली बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है।
बारना डेम के 6 गेट खोले गए
बाड़ी. लगातार बारिश के कारण बारना बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते विभाग ने मंगलवार रात 11 बजे बांध के छह गेट खोलकर 10 हजार 338 क्सूसिक मीटर पानी निकालना शुरू किया। बुधवार देर रात तक बांध के छह गेट खुले थे। जानकारी के अनुसार बांध में पिछले हिस्से से तेजी से पानी आ रहा है, जिससे लगातार गेट खुले रखना जरूरी हो गया है। बांध के 3 गेट 2 मीटर तक और 3 गेट 1.5 मीटर के लेवल तक खोले गए हैं।

24 घंटे में 58.4 मिलीमीटर बारिश
जिले में मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार आठ बजे तक 58.4 मिमी औसत बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक 127 मिमी बारिश बरेली में हुई। इसके अलावा रायसेन में 52, गैरतगंज में 4.2, सिलवानी में 17.4, गौहरगंज में 82, उदयपुरा में 83, बाड़ी में 106, सुल्तानपुर में 86.7 तथा देवरी में 26 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अब तक जिले में 719.8 मिलीमीटर औसत हो चुकी है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत बारिश से 31.8 मिलीमीटर अधिक है। अब तक रायसेन में 808 मिलीमीटर, गैरतगंज में 600.2 बेगमगंज में 535.2, सिलवानी में 673.4, गौहरगंज में 827ए बरेली में 751.4, उदयपुरा में 778.8, बाड़ी में 875.5, सुल्तानपुर में 866.1 तथा देवरी में 482.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो