रायसेनPublished: Dec 04, 2022 05:09:24 pm
chandan singh rajput
ऋषि, मुनियों के देश के ज्ञान पर डाला पर्दा
रायसेन. कॉलेज केवल किताबी ज्ञान का केंद्र न रहे, यहां विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा मिले जो उनके भविष्य के काम आ सके, रोजगार से जोड़ सके। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री महेंद्र यादव ने कही। वे गल्र्स कॉलेज के नए भवन का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुरानी शिक्षा नीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम मात्र 2.2 प्रतिशत लोगों को ही नौकरी दे पा रहे हैं। देश में कुल चार प्रतिशत लोग ही सरकारी नौकरी में है। बाकी उम्मीद में जिंदगी खराब कर रहे हैं। इसका कारण पुरानी शिक्षा नीति है। उन्होंने कहा कि जिनको वाकई शिक्षा में आगे बढऩे की जरूरत उन्हें बढ़ाना चाहिए, जो तकनीकी, कृषि या अन्य क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उन्हें उसकी तरह की शिक्षा देना चाहिए, ताकि वे सफल हो सकें। यादव ने कहा कि पहले हमारे ज्ञान को छोटा मानकर विषय बनाए गए। हमारे ऋषि मुनियों उनके ज्ञान विज्ञान को दबाकर शिक्षा नीति तैयार की गई।