script

किसी ने भी अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, निकाली शांति-सद्भावना रैली

locationरायसेनPublished: Nov 06, 2019 11:25:25 pm

प्रशासन और पुलिस का विशेष जोर सोशल मीडिया पर है

Well, no one spread the rumor, peace rally held

Raisen. The Supreme Court’s decision in the Ayodhya case is coming soon. The decision of the district’s spoilers regarding the decision is not complete, so the administration and police have become fully alert so that any problems can be dealt with. People of peace committees across the district, including the district headquarters, are being asked to be vigilant and respect the court’s order with goodwill.

रायसेन. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जल्द आने वाला है। निर्णय को लेकर जिले की फिजा बिगाडऩे वालों के मंसूबे पूरे न हों, इसलिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गए हैं, ताकि किसी भी परेशानियों से निपटा जा सके। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शांति समितियों की बैठक कर लोगों को सतर्क रहने और सद्भावना के साथ अदालत के आदेश का सम्मान करने के लिए कहा जा रहा है।
प्रशासन और पुलिस का विशेष जोर सोशल मीडिया पर है। यदि किसी ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक मैसेज, वीडियो पोस्ट या फारवर्ड किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सद्भावना रैली निकली
इसी के चलते बुधवार शाम जिला मुख्यालय पर सद्भावना रैली निकाली गई। इसमें एसडीएम एलके खरे, एसडीओपी मुकेश चौबे, सीएमओ नगरपालिका ओमपाल सिंह भदौरिया, टीआई जगदीश सिंह सिद्धू, शहर काजी जहीरूद्दीन, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष सामीन खान आदि शामिल थे।
इससे पहले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भ्भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं पर्वों में सभी वर्गों और समुदायों के लोग मिलजुल कर मनाएं। शांति और सद्भाव बनाए रखें।
ये रहेंगे प्रतिबंध
ठ्ठ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो, आडियो संदेश, मैसेज पोस्ट प्रसारित करने, लाईक या कमेन्ट करने या आगे फारवर्ड करने पर प्रतिबंध।
ठ्ठ जिले में बॉटल, केन, ड्रम आदि में डीजल तथा पेट्रोल का विक्रय, बड़ी संख्या में पटाखा तथा विस्फोटकों का क्रय, विक्रय प्रतिबंधित।
ठ्ठ संगठनों का धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि या ऐसी गतिविधियां करने संबंधी बैठक आयोजित करना, डीजे, लाउडस्पीकर, का उपयोग बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के प्रतिबंधित।
ठ्ठ जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार की अनुमति के बिना जनसभा करने या किसी को जनसभा के लिए प्रेरित करने पर भी प्रतिबंध।
ठ्ठ जिले में अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने, पम्पलेट, बैनर या अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यम का प्रयोग कर व्यक्तिगत जीवन के संबंध में आरोप प्रत्यारोप, जुलूस पर प्रतिबंध
ठ्ठ राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
ठ्ठ सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के अवकाश पर प्रतिबंध
निर्णय कुछ भी आए, हमें शांति बनाए रखना है: शर्मा

सुल्तानगंज. संभवत: 10 से 16 नवंबर के बीच आने वाले राम जन्मभूमि को लेकर कोर्ट के निर्णय को देखते हुए थाना परिसर में थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा एवं नायब तहसीलदार तुलसीराम लाडिया की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें शिक्षा विभाग, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, बैंक, पोस्ट ऑफि स, महिला बाल विकास आदि शासकीय विभागों के अलावा क्षेत्र के करीब 20 गांव से जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण सहित अंचल के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी शर्मा ने सदस्यों से प्रत्येक गांव में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए शांति एवं सद्भावना बनाए रखने के सुझाव मांगे। इस अवसर पर समिति के सदस्य नत्थू सिंह ठाकुर, जगन्नाथपुरी गोस्वामी, बलराम सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह राजपूत, डॉक्टर जय कुमार जैन, रविन्द्र सिंह ठाकुर, जयपाल सिंह ठाकुर, राजकुमार यादव, सारिका रैकवार, माया सैनी, राजेंद्र यादव, कमालुद्दीन खान, शाहिद खान, बाबु खान, जुबैर खान, इमरान खान, चक्रेश जैन, मुकेश जैन, विनय कुमार इनवाती, अरविंद तोमर, शुशील पटेल आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो