शेजवार ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र से युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता लाई जाए। जिले से राज्य स्तरीय खेल के लिए कम से कम एक खिलाड़ी का चयन कराना हमारा प्रथम प्रयास रहेगा। मई माह में जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रयास होगा कि अधिक से अधिक संख्या में नए क्रिकेटर क्रिकेट की बारीकियां सीख सकें। इस शिविर में भोपाल से क्रिकेट कोच की सेवाएं ली जाएंगी। जिला क्रिकेट संघ की टीम में चयनित होने वाले खिलाडयि़ों के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये है संघ की योजना
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 1 वर्ष की कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा। जिसमें एक राज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रारंभ की जाने वाली क्रिकेट गतिविधियों के लिए चयनित स्थान खेल स्टेडियम में या अन्य दूसरे मैदान के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नेट और खेलने की व्यवस्था करना। इसके बाद जिले की सक्रिय टीमों को जिला क्रिकेट संघ में सूचीबद्ध करना। जिले के जिन स्थानों पर क्रिकेट गतिविधियां संचालित नहीं है वहां क्रिकेट टीमों का गठन कर क्रिकेट गतिविधियां प्रारंभ करना। रायसेन और जिले के अन्य सभी क्रिकेट क्लबों और उनके खिलाडिय़ों को संस्था में रजिस्टर्ड करना।
जिला मुख्यालय रायसेन और सिलवानी में किसी शासकीय मैदान को क्रिकेट मैदान के रूप में अधिकृत करवाना। दोनों मैदानों में नेट और रोलर की व्यवस्था। मई के महीने में रायसेन में जिला स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन। मई में अंडर-19 के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिले में महिला और ब्लाइंड क्रिकेट तारों की खोज करना। जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रारंभ में जिला मुख्यालय पर क्रिकेट टीम चयनित करना, जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों आयु के खिलाडिय़ों को शामिल किया जाएगा।