scriptमहिलाओं ने दी आग लगाने की धमकी, विरोध के बीच अमले ने हटाया अतिक्रमण | Women threatened to fire, Amla removed encroachment amid protests | Patrika News

महिलाओं ने दी आग लगाने की धमकी, विरोध के बीच अमले ने हटाया अतिक्रमण

locationरायसेनPublished: Jan 09, 2020 11:31:07 pm

अतिक्रमणकारियों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी

Women threatened to fire, Amla removed encroachment amid protests

Udaipura Encroachers in the city started showing their bullying. Last night, around 30 to 35 people encroached on the back of the new bus stand and in front of the meat market, using foil and dhoti, foil. The spirits of these encroachers are so strong that they did not even leave the road to capture and preparations were being made to encroach by filling the beam pillars along the way.

उदयपुरा. नगर में अतिक्रमणकारियों ने अपनी दबंगई दिखाना शुरू कर दिया। विगत रात्रि में नवीन बस स्टैंड के पीछे एवं मीट मार्केट के सामने करीब 30 से 35 लोगों ने बल्लियां एवं धोती, पन्नी तानकर अतिक्रमण कर लिया। इन अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि उन्होंने रास्ते को भी कब्जा करने से नहीं छोड़ा और रास्ते में बीम पिलर भरकर अतिक्रमण करने की तैयारी की जा रही थी। जब नप सीएमओ संजय दीक्षित अपने अमले के साथ टै्रक्टर-ट्रॉली लेकर अतिक्रमण हटाने पहंचे, तो उन्हें अतिक्रमणकारियों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मौके पर कुछ महिलाएं केरोसिन तक लेकर आ गईं और आग लगाने की बात कहने लगी, जिसके बाद कुप्पी सहित केरोसिन की अमले ने जब्ती बनाई। गुरुवार को सीएमओ संजय दीक्षित जब नप अमले के साथ नए बस स्टैंड पहुंचे तो उन्होंने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, जब नहीं माने तो अतिक्रमण हटाया।
नगर के भट्टा मोहल्ला मंदिर के पास निर्माण चल रहा है। वहीं बीच बाजार में लोगों ने टपरे रखना भी शुरू कर दिए हैं। बीते सोमवार रात्रि में तीन टपरे स्थानीय गल्ला बाजार में रख दिए गए। हालांकि बुधवार को नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को विदाई दी गई। विदाई के 24 घंटे पूरे नहीं हुए कि अतिक्रमण शुरू हो गया।
& अभी हमने नवीन बस स्टैंड के पास हो रहे पक्के निर्माण को भी रुकवा दिया है। साथ ही टपरे वालों को भी कल तक का समय दिया गया है। अगर अतिक्रमणकारी नहीं माने तो नगर में जहां भी अनाधिकृत अतिक्रमण हो रहा है, उसे चिन्हित
कर हटाया जाएगा।
-संजय दीक्षित, नप सीएमओ उदयपुरा।

ट्रेंडिंग वीडियो