नगर पालिका रायसेन का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इस वर्ग के लिए नगर के तीन वार्ड पांच, नौ और दस हैं। इन वार्डों में धमासान की तैयारी थी। जहां अन्य वार्डों के निवासी कार्यकर्ता अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि महिलाओं के अनारक्षित मुक्त वार्ड भी हैं, जहां से किसी भी वर्ग की महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ सकती हैं। कमलनाथ के निर्देशों के बाद अब अध्यक्ष या पार्षद पद की दावेदारी कर चुनाव लडऩे का मन बना चुके कार्यकर्ताओं को नए सिरे से जमावट करना होगी।
इधर भाजपा ने लिए आवेदन
दूसरी ओर भाजपा ने अपनी चुनाव तैयारियां तेज करते हुए पार्षद पद के लिए दावेदार कार्यकर्ताओं ने आवेदन लिए।
श्रीराम परिसर में नगर चयन समिति के सदस्यों ने सुबह से शाम तक दावेदारों से आवेदन प्राप्त किए। एक दिन में 18 वार्डों से लगभग 50 आवेदन पहुंचे। समिति के सदस्य धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि पार्टी की नगर चयन समिति आवेदनों पर विचार-विमर्श कर एक सूची बनाकर जिला चयन समिति को सौंपेगी, जो दावेदारों की अंतिम सूची पर मोहर लगाएगी।