scriptWorshiping the cows in the cowshed and fed them fodder | गोशाला में सेवा पखवाड़ा के तहत गायों का पूजन कर चारा खिलाया | Patrika News

गोशाला में सेवा पखवाड़ा के तहत गायों का पूजन कर चारा खिलाया

locationरायसेनPublished: Sep 27, 2022 11:53:01 pm

हलाली डैम स्थित श्रीबृजमोहन रामकली गोशाला में कार्यक्रम

हलाली डैम स्थित श्रीबृजमोहन रामकली गोशाला में कार्यक्रम
गोशाला में सेवा पखवाड़ा के तहत गायों का पूजन कर चारा खिलाया

रायसेन. जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सभी विकासखंडों में स्थित गोशालाओं में गोसेवा कार्यक्रम किए गए। जिला स्तरीय गोसेवा कार्यक्रम हलाली डैम के समीप ग्राम खोहा स्थित श्रीबृजमोहन रामकली गोशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ एलके खरे, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. पीके अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.