आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सांची. शुक्रवार को थाना परिसर में आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीओपी अदिति भावसार ने की। इस अवसर पर नवागत टीआई डीडी आजाद, एसआई अमर सिंह निगम सहित नगर के गणमान्य नागरिक कमल किशोर पटेल, आरएस यादव, शंकर सिंह राणा, वीरु पटेल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान एसडीओपी अदिति भावसार ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। किसी भी प्रकार की सभा व प्रचार एवं माइक सेट का उपयोग करने के लिए प्रशासन की अनुमति लें। किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि फेसबुक व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्ति जनक पोस्ट न करें। साथ ही किसी भी समुदाय, धर्म, जाति को लेकर टिप्पणी करने से बचें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी डीडी आजाद ने कहा कि पुलिस आपके समाज का ही हिस्सा है, समाज में शांति व सौहार्द बना रहे। इसके लिए प्रयास रत रहती है। उन्होंने कहा पत्रकार भी समाज का ही अंग है और लोकतंत्र के तीन स्तंभ पर निगरानी रखने का काम करता है। इसलिए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।