scriptआधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल | 35 laborers stopped drinking water on Abbey Road at midnight | Patrika News

आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल

locationराजगढ़Published: May 11, 2020 07:52:36 pm

गुना रोड पर रात 4.30 बजे हादसाअरन्या चौकी के सामने हुआ हादसा, तरबूज से भरी पिकअप ने मजदूरों की पिकअप को मारी टक्कर

,,,,,

आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल,आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल,आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल,आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल,आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल,आधी रात को एबी रोड पर पानी पीने रुके थे 35 मजदूर, पीछे से आई बेकाबू पिकअप ने टक्कर मारी, 15 घायल

ब्यावरा.एबी रोड से लगातार जारी मजदूरों के पलायन के बीच उनकी मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। बीती रात दो अलग-अलग हादसों में करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। पहला हादसा गुना बाइपास पर अरन्या चौकी के पास हुआ, वहीं दूसरा हादसा काचरी जोड़ पर हुआ जिसमें मजदूरों को चोटें आई है।
दरअसल, महाराष्ट्र से यूपी के बस्ती जा रहे करीब 35 मजदूर रात करीब ४.३० बजे अरन्या चौकी के पास पानी पीने के लिए रुके। इस बीच कुछ मजूदर बैठे थे और कुछ नीचे। तबी पीछे से रफ्तार से आई तरबूज से भरी पिकअप (एमपी३९जी२५४९) ने उन्हें टक्कर मार दी, इससे पिकअप में सवार करीब ३५ में से १५ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रात में डायल-100 और १०८ की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि एक्सीडेंट में नवी अहमद (२४), मो. सईद (३६), हामिद उल्लाह (२८), मजीद (१९), सुरेंद्र ईखर (२८), परवेज हुसैन (२०), मो. नईम (१८), जावेद आलम (३५), मो. शकील (२८), यास्मिन हुसैन (१८), मारिया सकीला बानो (३), सलमा खातून (३४), अहमद हुसैन (४२), मो. आजम (४०) और सुवेल (१५) सभी निवासी जिला बस्ती (उत्तर प्रदेश) घायल हुए हैं। टक्कर मारने वाले पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
रांग साइड से आए ट्रक ने मारी मजदूरों के टैम्पो को टक्कर
दूसरे हादसे में काचरी जोड़ पर रात करीब 3 बजे रांग साइड में आए ट्रक ने एक टैम्पो को टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार करीब १२ मजूदरों में से 6 घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पहले सिविल अस्पताल फिर राजगढ़ ले जाया गया। सिटी थाना प्रभारी रवींद्र चावरिया ने बताया कि हादसे में अभिषेक पिता सुभाष, राजाराम पिता कैलाश, राज कुमार पिता देवमणी, भंवरकुरमार पिता कैलाश, अभयपाल पिता इंद्रजीत पाल सभी निवासी यूपी घायल हुए हैं। हादसे में 50 वर्षीय इंद्रपालसिंह पिता रामलखन पाल को ज्यादा चोटें आई है। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो