राजगढ़Published: Oct 12, 2022 01:24:01 pm
Subodh Tripathi
इन दिनों 5 रुपए का नोट और एक दो रुपए के सिक्के लेना बंद सा कर दिया है.
सारंगपुर-पाड़ल्या माता. बाजार में इन दिनों 5 रुपए का नोट और एक दो रुपए के सिक्के लेना बंद सा कर दिया है, दुकानदार 2-5 रुपए का सामान तो दे देते हैं, लेकिन वे खुल्ले 2 रुपए और 1 रुपया नहीं ले रहे हैं, इसके साथ ही 5 रुपए का नोट भी लेना बंद कर दिया है, जबकि अधिकारिक रूप से मुद्रा चलन में जारी है, जब इस बारे में दुकानदारों से सवाल जवाब करते हैं तो वे कुछ भी वजह नहीं बता रहे हैं, बस खुल्ले पैसे लेने से मना कर देते हैं, ऐसा एक दो नहीं बल्कि सभी ग्रहाकों के साथ हो रहा है। आम उपभोक्ता इस समस्या से परेशान हो चुका है।