8 गाय और बछड़ों को रौंद दिया
जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिला मुख्यालय से सटे खिलचीपुर के गांव जैतपुर में बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हाइवे पर बैठी करीब 8 गाय और बछड़ों को रौंद दिया, ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि कई गाय और बछड़ों पर ट्रक एक साथ चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, अगर ट्रक की स्पीड कम होती तो निश्चित ही इतना बड़ा हादसा नहीं होता, चूंकि अलसुबह अंधेरा सा छा रहा था, इस कारण ट्रक चालक भी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी लगी, वे सारे काम छोड़कर मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया, उनकी मांग है कि अब प्रशासन आए और इस मामले उचित कार्रवाई हो, तभी जाकर सड़क से शव को हटाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : फिर शुरू हुई कन्यादान योजना, फ्री में होंगी शादियां, 11 हजार का चेक 38 हजार का मिलेगा घर-गृहस्थी का सामान
पुलिस को सूचना के बाद भी नहीं आए अधिकारी
इस हादसे की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी, लेकिन सूचना मिलने के काफी देर बाद तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, ऐसे में आक्रोशित ग्रामीण भी मौके पर बैठे धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।