scriptजब युवतियों ने कुछ ही देर में बना दीं लड्डू गोपाल की पोषाक, पल भर में बना दिए लक्ष्मीजी के स्कैच, फिर हुआ यूं… जाने पूरा मामला | Agrassen Jayanti Festival 2019 : Laddu Gopal dress Laxmiji's scatches | Patrika News

जब युवतियों ने कुछ ही देर में बना दीं लड्डू गोपाल की पोषाक, पल भर में बना दिए लक्ष्मीजी के स्कैच, फिर हुआ यूं… जाने पूरा मामला

locationराजगढ़Published: Sep 23, 2019 06:46:14 pm

-अग्रसेन जयंती महोत्सव-उल्टी गिनती प्रतियोगिता के साथ ही, पैंसिल से बनाए अग्रसेनजी और लक्ष्मीजी के स्कैच

जब युवतियों ने कुछ ही देर में बना दीं लड्डू गोपाल की पोषाक, पल भर में बना दिए लक्ष्मीजी के स्कैच, फिर हुआ यूं... जाने पूरा मामला

ब्यावरा. अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत हर बार विशेष और रचनात्मतक गतिविधियां, प्रतियोगिताएं करना वाला अग्रवाल समाज इस बार भी कुछ विशेष आयोजन कर रहा है। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को पैंसिल स्नैचिंग, लड्डू गोपाल की पोषाक बनाना सहित हाउजी प्रतियोगिताएं हुईं।


प्रतियोगिता के दौरान तय समय में किसी ने लड्डू गोपाल की आकर्षक पोषाकें बनाईं तो किसी ने अग्रसेन महाराज और लक्ष्मीजी का स्कैच। रंग-बिंरगे पोषाक बनाने महिलाओं, युवतियों में होड़ मची रही। लड्डू गोपाल की पोषाकों की काफी सराहना समाज के वरिष्ठजनों ने की।

 

इसके अलावा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्टी गिनती 100 से लेकर 1 तक बोलने की हुई उसमें कई महिलाओं ने भाग लिया। हाउजी गेम में स्पेशल टिकिट के सुंदर आयोजन में जिसमें बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए अपनी किस्मत आजमाई और पुरुस्कार जीते। आठ दिनी आयोजन का समापन 29 सितंबर को अग्रेसन जयंती पर होगा।

जब युवतियों ने कुछ ही देर में बना दीं लड्डू गोपाल की पोषाक, पल भर में बना दिए लक्ष्मीजी के स्कैच, फिर हुआ यूं... जाने पूरा मामला

आज होगा कृष्ण-यशोदा का संवाद
जयंती महोत्सव के तहत मंगलवार को भी आयोजन होंगे। इनमें बिंदी से आकृति बनाना, पानी की रंगोली बनाना और एक मिनट गेम, डिजाइनर जूड़ा इत्यादि प्रतियोगिताएं होंगी। खास आकर्षण का केंद्र रहेगा कृष्ण-यशोदा संवाद। इसमें समाज की वरिष्ठ महिलाएं अपने पोते के साथ संवाद करेंगी। इसके लिए समाजजनों ने अपने स्तर पर तैयारियां की है। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जुगलकिशोर अग्रवाल और महिला मंडल अध्यक्ष इंद्रा बिंदल ने बताया कि जयंती समाज के उत्साह व उमंग के साथ मनाई जा रही है, जिसमें सभी समाजजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो