scriptकलेक्टर साहब…! गरीबों के अनाज को बाजार में बेच रहे सेल्समैन और प्रबंधक | allegations of villagers-Salesmen and Managers selling grains in the m | Patrika News

कलेक्टर साहब…! गरीबों के अनाज को बाजार में बेच रहे सेल्समैन और प्रबंधक

locationराजगढ़Published: Sep 18, 2018 11:09:09 pm

Submitted by:

Krishna singh

बोकड़ी गांव के ग्रामीणों का आरोप, कहा-6 माह से नहीं मिला राशन

patrika news

villagers

राजगढ़. खाद्यय विभाग और प्रशासन की उदासीनता के कारण जिले में सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली की अव्यस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा। लगातार मिल रही शिकायत के बावजूद विभाग इस व्यवस्था में कोई सुधार नहीं कर पा रहा यहीं कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र में नियमित खाद्यान वितरण अब भी समस्या बना हुआ है। इसी को लेकर पचोर तहसील के गांव बोकड़ी और बरेड़ी के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुुंचे जहां कलेक्टर और खाद्य अधिकारी से गांव में छह माह से खाद्यान नहीं मिलने की शिकायत की।
ग्रामीण विश्वनाथ सिंह, बिश्राम मीणा, लोकेन्द्र सिंह, संतोष बाई, राजेश वर्मा आदि ने बताया कि बोकड़ी गांव में संचालित सोसायटी नियमित नहीं खुलती। सेल्समेन जगन्नाथ कुंभकार और सोसायटी प्रबंधक तुलसीराम नागर की मिली भगत से माह में एक आध बार दुकान खोल चुनिंदा लोगो को राशन वितरण कर शेष राशन ब्लैक कर दिया जाता है। ऐसे में दोनों गांवों के दर्जनों परिवारों को पिछले छह माह से राशन नहीं मिला है। पूर्व में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी सारंगपुर क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूर्व का अनाज नहीं देते सेल्समेन
खाद्यान नहीं मिलने की शिकायत के बाद विभाग ओर प्रशासन के दबाव में सेल्समेन चालू माह का अनाज वितरण शुरू कर देते है। ऐसे में शिकायत कर्ता ग्रामीण भी शांत हो जाते है। जिसके चलते सेल्समेन और सोसायटी संचालक पूर्व में की गई गड़बड़ी को दबा देते है। ऐसे में प्रशासन द्वारा भी न तो पहले सोसायटी से गायब हुए खाद्यान की जानकारी ली जाती है न कोई कार्रवाई।
पचोर के बोकड़ी गांव के ग्रामीणों ने खाद्यान नहीं मिलने की शिकायत की है। जिसकी जांच के लिए टीम का गठन किया है। रिपोर्ट के बाद संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में खाद्यान वितरण किया जा रहा है।
-एसके तिवारी, जिला खााद्य अधिकारी, राजगढ़
इधर, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत तो फरियादी को ले गई पुलिस
राजगढ़. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन डायल 181 पर की जा रही शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए शासन का सभी विभागों पर खासा दबाव है। यही कारण है कि इस शिकायत के बाद कोई शासकीय विभाग हो या पुलिस सभी किसी भी स्तर से शिकायतकर्ता से संतुष्टी प्रमाण लेने में जुट जाते हैं। फिर इसके लिए चाहे जो करना पडे। ऐसी ही एक शिकायत मंगलवार को एसपी कार्यालय में जनसुनवाई में पहुंची। जिसमें भोजपुर थाने के गांव दोबडा निवासी रामबाबू सोंधिया ने भोजपुर पुलिस पर उनकी शिकायत रूकवाने के लिए पिता को जबरन उठाकर 151 की कार्रवाई करने की बात कही। एसपी के नाम से की गई शिकायत में रामबाबू ने बताया कि अगस्त माह में उसके पिता का कुछ लोगों से खेत की मेर को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पिता पर कार्रवाई की जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डायल 181 पर की थी। जब वहां से शिकायत के निराकरण को दबाव आया तो उसे रूकवाने के लिए भोजपुर पुलिस नाहर सिंह को उठा ले गई और शिकायत वापस नहीं लेने पर धारा 151 की कार्रवाई कर जेल भेजने का दबाव बनाया जा रहा है। रामबाबू की शिकायत पर एसपी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियो ने जांच कीबात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो